अंतर्राष्ट्रीय

आंतकवाद की आग में खुद झुलसा शहबाज का मुल्क, इस मामले में अफगानिस्तान को भी पीछे छोड़ा

इस बात में कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान (Pakistan) जिस आतंकवाद को हमेशा पनाह देने का काम करता था और जिन ताकतों का साथ देने के लिए खुद ही निति को बनाता था, आज वही नीतियां उसके लिए किसी बड़ी आफत से कम साबित नहीं हो रही है। अमेरिका की विदेश मंत्री रहीं हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्‍तान के लिए एक बार कहा था कि अगर आप अपने घर में सांप पालेंगे तो एक दिन पलटकर वो आपको ही डसेंगे। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हिलेरी की यह बात आज सच साबित होती नजर आ रही है। ऑस्‍ट्रेलिया स्थित इंस्‍टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्‍स एंड पीस स्‍टेट की तरफ से जारी टेररिज्‍म इंडेक्‍स रिपोर्ट में पाकिस्‍तान की असलियत सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण एशिया में सबसे अधिक आतंकवादी हमलों और मौत के मामले में पाकिस्तान,अफगानिस्तान से आगे निकल गया है। इसके अनुसार आतंकवाद के राक्षस ने अब अफगानिस्‍तान नहीं बल्कि पाकिस्‍तान को सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचाया है।

सैनिकों की सबसे ज्यादा मौत

इस संगठन की रिपोर्ट के अनुसार जहां पाकिस्‍तान में आतंकवाद के 120 फीसदी ज्‍यादा केसेज दर्ज हुए हैं तो अफगानिस्‍तान में यह आंकड़ा काफी कम है। आतंकवाद के मामले में अब पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान को भी पीछे कर दिया है। ग्‍लोबल टेररिज्‍म इंडेक्‍स में कहा गया है कि पाकिस्‍तान वह दूसरा देश है जहां पर आतंकवाद की वजह से सबसे ज्‍यादा मौतें हुई हैं। एक साल के अंदर यहां पर आतंकी वारदातों में होने वाली मौतों का आंकड़ा 643 पर पहुंच गया है।इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया आतंकी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है और इस वजह से पाकिस्‍तान इंडेक्‍स में छठी पोजिशन पर आ गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बलूचिस्‍तान लिब्रेशन आर्मी (BLA) की तरफ से देश पर आतंकी हमलों में तेजी आ रही है। यह संगठन देश में तेजी से बढ़ता आतंकी संगठन है।

TTP से भयानक BLA

BLA पिछले एक साल की तुलना में नौ गुना ज्‍यादा ताकतवर हो गया है। बीएलए ने अब पाकिस्‍तान के सबसे खूखांर आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (TTP) को भी पीछे छोड़ दिया है। बीएलए की तरफ से साल 2022 में सबसे ज्‍यादा हमले हुए। इस साल प्रति हमले में 7.7 लोगों की मौत हुई। जबकि साल 2021 में यह आंकड़ा प्रति हमला 1.5 था। साल 2022 में बीएलए से जुड़े आतंकी हमलों में 233 मौते हुईं जिनमें 95 फीसदी मिलिट्री पर्सनल थे।

ये भी पढ़े: Taliban का Pakistan के खिलाफ जंग का ऐलान! 7 पाक फौजियों को बंदी बनाया, इमरान खान के छूटे पसीने

US ने किया है बैन

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2022 में बीएलए ने सबसे घातक हमला किया। यह हमला पिछले साल फरवरी में पाकिस्तान में फ्रंटियर कोर के लिए दो अलग-अलग सिक्‍योरिटी चेकपोस्‍ट पर हुआ था। हमले में आतं‍कियों ने जमकर बमबारी की और गोलियां चलाईं। आधिकारिक तौर पर किसी के भी मारे जाने की खबरें नहीं आई हैं। मगर हमले की जिम्‍मेदारी लेते हुए बीएलए ने दावा किया कि इन हमलों में 195 सैनिकों की मौत हुई है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago