Hindi News

indianarrative

China जैसी America में भी भारी तबाही! कोरोना का नया वेरिएंट मचा रहा कोहराम

New Sub Variant Xbb15 in US

New Sub Variant Xbb15 in US: चीन में इस वक्त कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का BF.7 सब वेरिएंट तबाही मचा रहा है। माना जा रहा है कि, भविष्य में कोरोना के कई और वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। चीन में इस वक्त आलम यह है कि, हर रोज एक करोड़ से भी ज्यादा नये मामले आ रहे हैं। चीन के अस्पताल भर गये हैं मरीजों को जमीन पर लेटा कर चेयर पर बैठाकर इलाज किया जा रहा है। साथ ही रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं। हाल यह है कि, शव गृह में जगह नहीं है, लोग लंबी-लंबी कतारें लगाकर घंटों इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है, अमेरिका (New Sub Variant Xbb15 in US) में भी कोरोना महामारी जमकर तबाही मचा रहा है लेकिन, US ने इस बारे में दुनिया से छुपा कर रखा। वायरोलॉजिस्ट एरिक फेगल डिंग (Eric Feigl Ding) ने ओमिक्रोन के नए सब वेरियंट (New Sub Variant Xbb15 in US) को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने संभावना जताई है कि नया XBB15 स्ट्रेन अगली बड़ी तबाही ला सकता है। आइए जानते हैं कि ये वेरिएंट कितना खतरनाक है और इसके बारे में हमें क्या पता है। एरिक के मुताबिक XBB15 कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का एक नया सब-वेरिएंट है जो BQ और XBB वेरिएंट की तुलना में ज्यादा इम्यून है और तेजी से फैल रहा है। अमेरिका में इसी वेरिएंट का संक्रमण 40 फीसदी तक हो गया है। इससे संक्रमित हो रहे लोगों को अस्पातल में भर्ती कराना पड़ रहा है।

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा XBB15 वेरिएंट
एरिक ने एक अप्रकाशित डेटा शेयर करते हुए इसे सुपर वेरिंट बताया। रिपोर्ट के मुताबकि, न्यू यॉर्क के अस्पतालों में इससे संक्रमित मरीज तेजी से भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई मॉडल इसकी पुष्टि करते हैं कि XBB15 का ट्रांसमिशन दर और आर वैल्यू पिछले वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा खतरनाक है। एक पुराने डेटा के मुताबिक XBB15 पिछले BQ1 वेरिएंट की तुलना में 108 फीसदी तेज है। लेकिन नए डेटा के मुताबिक अब इसकी रफ्तार 108 फीसदी से बढ़ कर 120 फीसदी हो गई है।

पहले से ज्यादा नया वेरिएंट खतरनाक- अमेरिका ने छुपाया डेटा
उन्होंने ये भी संकेत दिया कि, अमेरिका CDC काफी लंबे समय से डेटा छुपा रहा है, भले ही पिछले कुछ महीनों से वेरिएंट के मामलों में भारी वृद्धि हो रही है। उन्होंने ये भी बताया कि, वेरिएंट को पिछले सप्ताह या उससे पिछले सप्ताह रिपोर्ट नहीं किया गया था। इशारों-इशारों में उन्होंने कहा कि, लंबे समय से वायरस बढ़ रहा है लेकिन अमेरिका का CDC डेटा छिपा रहा है। एरिक का कहना है कि, पहले भी सिंगापुर से XBB के नये वेरिएंट की चेतावनी दी थी। लेकिन, ये XBB15 अमेरिका में म्यूटेशन के बाद बना है। ये पुराने XBB वेरिएंट की तुलना में 96 फीसदी ज्यादा तेज है। अक्टूबर में न्यूयॉर्क में ये पहली बार मिला और तब से इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इसबार पहले से भी भयानक होगी स्थिति, Xi Jinping के झूठ से दुनिया में आएगी भयंकर बर्बादी