अंतर्राष्ट्रीय

कभी Pakistan के लिए कश्‍मीर की रट लगाते थे यह मुस्लिम देश, अब भारत का कर रहे हैं गुणगान!

आज के समय में भारत की एक अलग अपनी पहचान है। भारत सुपरपावर के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर क़दम बढ़ा रहा है। पहले जो देश भारत के खिलाफ थे आज वही देश हर तरफ भारत की तारीफों के पुल बाँध रहे हैं। भारत, अमेरिका, संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की एक खास मीटिंग हुई है। रियाद में भारत के एनएसए अजित डोभाल ने अपने समकक्ष अमेरिका के जेक सुलिवन और यूएई के शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान के साथ ही सऊदी प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मुलाकात की। इस मीटिंग का मकसद मजबूत सऊदी-भारत संबंधों के साथ ही साथ I2U2 के फॉर्मेट के तहत मध्य पूर्व क्षेत्र को भारत और दुनिया के साथ जोड़ना था। ऐसा माना जा रहा है कि चार देशों का यह गठबंधन भूमध्य सागर से लेकर भारत-प्रशांत तक यूरेशियाई किनारे के करीब आपसी रणनीतिक तालमेल तैयार करना है।

तालमेल हो सकेगा कायम

पिछले कुछ वर्षों में कई घटनाओं की वजह से और बदलते गठजोड़ ने मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया को बिल्‍कुल पश्चिम एशिया की तर्ज पर पुनर्परिभाषित करने के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर दिया है। दोनों ही क्षेत्रों की अर्थव्यवस्थाएं बहुत हद तक उनके साझा समुद्री क्षेत्र के बीच तालमेल पर आधारित है। इसके अलावा अंतरिक्ष, यूरेशिया के साथ संपर्क और दोनों क्षेत्रों की सभ्यताओं के अलावा इनके साझा इतिहास भी काफी महत्‍वूपर्ण है। वर्तमान स्थितियों की अगर बात करें तो भारत, इजरायल, और सुन्‍नी अरब देशों जैसे यूएई, सऊदी अरब और मिस्र के बीच एक असाधारण गठजोड़ के लिए एक जरूरी ढांचा मौजूद है। अगर ह गठजोड़ सफल होता है तो फिर यूरेशियन शक्तियों के बीच एक तालमेल कायम हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: Pakistan: इमरान ख़ान और जनरल मुनीर के बीच आर-पार की लड़ाई

अरब देशों और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के अलावा भारत-पाकिस्‍तान (Pakistan) के बीच तनाव भी इसकी सबसे बड़ी बाधा मानी जा रही थी। मगर जैसे-जैसे दुनिया एक बहुध्रुवीय व्यवस्था की ओर बढ़ रही है, व्‍यावहारिकता भी अपना असर दिखाने लगी है। ऐसे रिश्‍ते जो किसी भी रणनीतिक मकसद पर कायम नहीं है, वो खत्‍म हो रहे हैं। इसके अलावा साल 2020 में हुए अब्राहम समझौते ने एक नया रास्‍ता खोल दिया है। अब इसी रास्‍ते पर भारत, सऊदी अरब, यूएई और मिस्र के बीच नई तरह से रिश्‍ते बन रहे हैं। कुछ समय पहले तक इन्‍हीं देशों खासकर तुर्की के आगे पाकिस्‍तान (Pakistan), कश्‍मीर का रोना रोता था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago