Philippines Onion Crisis: दुनिया में इस वक्त कई ऐसे देश हैं जहां पर भारी भूचाल आया हुआ है। श्रीलंका अब तक आर्थिक मंदी के दौर से उबर नहीं पाया है। उधर बांग्लादेश का भी हालत धीरे-धीरे खराब होते जा रहा है। साथ ही पाकिस्तान में तो बुरा हाल है। पाकिस्तान की हालात भिखारियों जैसी हो गई है। मुल्क में आंटे के दाम 140 से 160 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। पाकिस्तान में आंटे के साथ दाल, प्याज, अन्य सब्जियां, सोयाबीन संग कई अन्य खाने की चीजों की भारी कमी हैं। इसी तरह एक और मुल्क है जहां पर प्याज की कीमत 200 या 300 रुपये किलो नहीं बल्कि 900 रुपये किलो पहुंच गया है। दरअसल, फिलीपींस (Philippines Onion Crisis) में इस समय प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलीपींस (Philippines Onion Crisis) में इतनी ज्यादे स्थिति खराब हो गई है कि, अब प्याज की तस्करी की जा रही है। दुबई घूमने के लिए जाने वाले लोग यहां से शॉपिंग में प्याज ही खरीद कर ले जा रहे हैं।
फिलीपींस में प्याज 900 रुपये किलो
एक रिपोर्ट की माने तो, 9 जनवरी को लाल और सफेद प्याज की कीमत फिलीपींस में 600 पेसोस लगभग 900 भारतीय रुपये प्रति किग्रा थी। हाल यह है कि, प्याज चिकन से 3 गुना महंगा हो गया है। लोगों के थाली से प्याज गायब है। फिलीपींस में एक मजदूर की दिहाड़ी से ज्यादा एक किग्रा प्याज की कीमत है। फिलीपींस में ज्यादातर लोग मांसाहारी हैं और प्याज उनके भोजन का एक प्रमुख अंग है। हर महीने फिलीपींस में 17,000 मीट्रिक टन प्याज की खपत होती है। लेकिन आखिर प्याज के दाम इतने ज्यादा कैसे बढ़ गए? इसके पीछे का प्रमुख कारण दुनिया भर में महंगाई, जलवायु परिवर्तन और रूस यूक्रेन युद्ध के चलते बाधित हुई सप्लाई चेन है।
कैसे बढ़ा प्याज का दाम
प्याज के दामों में आई इतनी बढ़ोंतरी के पीछे तूफान को कारण बताया जा रहा है। पिछले साल फिलीपींस में तूफान आया जिसने फसलों को बर्बाद कर दिया था। कई लोगों का मानना है कि, पूरी दुनिया में सबसे महंगा प्याज इस वक्त फिलीपींस में बिक रहा है। इस बीच प्याज की तस्करी भी बढ़ गई है। सीमा शुल्क ब्यूरो ने दावा किया है कि, एक तस्करी करने वाले सिंडिकेट्स को रोका है। ये कपड़ों और घरेलू सामान के लेबल वाले कंटेनर से भारी मात्रा में प्याज की तस्करी कर रहे थे। चीन से दिसंबर में पेस्ट्री के बॉक्स आए थे। लेकिन जब उसकी जांच की गई तो हड़कंप मच गया। यह प्याज से भरे हुए थे। इसमें 30 लाख रुपए के प्याज भरे हुए थे। 10 जनवरी को मनीला इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिलीपींस एयरलाइन के केबिन क्रू को भी प्याज लाने के आरोप में पकड़ा गया है। दरअसल ये लोग 27 किलो प्याज खाड़ी देश से अपने सूटकेस में लेकर आए थे। सीमा शुल्क विभाग ने इन पर तस्करी का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की भिखारियों जैसी हालत, आंटे के लिए एक दूसरे की जान ले रहे लोग- देखें वीडियो
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…