अंतर्राष्ट्रीय

ये हमला नहीं जंग है! दोस्त से कट्टर दुश्मन बन रहे तालिबान और पाकिस्‍तान, क्या होगा अंजाम?

पाकिस्तान (Pakistan) में इस वक्त हालात भयानक होते जा रहे हैं। पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा है, बिजली की भारी संकट है, सब्जियों की आकाल पड़ी हुई है। कंगाल की स्थिति में पाकिस्तान पर उसके ही आतंकी हमला करना शुरू कर दिये हैं। खासकर अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद से ही पाकिस्तान के हालात भयानक होने लगे हैं। जबकि पाकिस्‍तान में आतंकवाद भी दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है। तहरीक-ए-तालिबान (TTP) ने सरकार और देश की सुरक्षा एजेंसी की नाक में दम करके रखा है। आए दिन होने वाले आतंकी हमलों में कई कई लोग अपनी जा गवा रहे हैं। इस बीच अब पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्‍तान के तालिबानी शासकों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। तोर्खम सीमा पर गोलीबारी और चित्राल में टीटीपी के कई गांवों पर कब्‍जा करने के बाद पाकिस्‍तानी सेना बौखला गई है। अब चौतरफा जमीन से घिरे अफगानिस्‍तान के भारत संग होने वाले व्‍यापार को पाकिस्‍तान में निशाना बनाया गया है। अफगानिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि बलूचिस्‍तान में भारत जा रहे एक अफगानी ट्रक और उसमें सवार व्‍यापारियों पर पुलिस चेकपोस्‍ट के पास हमला किया गया।

इतना ही नहीं कराची पोर्ट पर अफगानिस्‍तान के कई कंटेनर सामानों को भी पाकिस्‍तानी सरकार जबरन जब्‍त कर रही है। पाकिस्‍तान का दावा है कि ये सामान संवेदनशील हैं। तालिबानी मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्‍तान सरकार के तोर्खम सीमा को बंद करने के फैसले की वे कड़ी निंदा करते हैं। तालिबान ने कहा कि तोर्खम में सीमा पर तैनात सैनिक एक चौकी की मरम्‍मत कर रहे थे। तालिबान ने कहा है कि पाकिस्‍तान सरकार इस पूरे राजनीतिक मामले का समाधान राजनयिक तरीके से करे। उसने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्‍तान बाधा डालता रहता है तो इससे उसे दिक्‍कत होगी क्‍योंकि इस्‍लामाबाद कई सामानों के लिए अफगानिस्‍तान पर निर्भर है।

ये भी पढ़े: तालिबान के आगे घुटने टेकने काबुल पहुंचे पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

तालिबान ने पाकिस्‍तान को दी कड़ी चेतावनी

वहीं तालिबानी विदेश मंत्रालय के इस बयान पर पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने हैरानी जताई है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि तालिबान ने बिना मांगी सलाह पाकिस्‍तान को दी है। बलोच ने कहा कि तालिबान को यह पूरी तरह से पता है कि तोर्खम सीमा को क्‍यों बंद किया गया है। पाकिस्‍तान ने तालिबान के सीमा चौकी बनाने की कड़ी आलोचना की। पाकिस्‍तान (Pakistan) ने दावा किया कि तालिबानी सैनिकों ने तोर्खम में सबसे पहले पाकिस्‍तानी सैनिकों पर गोलीबारी की थी। पाकिस्‍तान ने दावा किया कि आतंकी अफगानिस्‍तान में पनाह लिए हुए हैं और हमले कर रहे हैं। पाकिस्‍तान ने कहा कि अफगानिस्‍तान से पाकिस्‍तान की जमीन पर हमला किया गया है और इस वजह से सीमा को बंद‍ किया गया है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago