अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान की उड़ी नींद! भारत के बड़े मिसाइल परीक्षण से सहमा, फिर लगाई जांच की गुहार

पाकिस्तान (Pakistan) की सत्ता में आई भूचाल तो किसी तरह थम गई है लेकिन, देश की गिरती अर्थव्यवस्था अब भी संभल नहीं पा रही है। नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सामने कई सारी चुनौतियां हैं। पाकिस्तान का इस वक्त विश्व कर्ज बढ़ता जा रहा है। साथ ही देश कंगाली की राहत पर है। इस वक्त आटा, चावल, दाल, खाने के तेल, दूध से लेकर हर चीजों का दाम रिकॉर्ड स्तर पर है। साथ ही घरेलू गैस, पोट्रेल और डीजल के भी दामों में आग लगी हुई है। उधर देश में बीजली का भी संकट भी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारत की सेनाओं का सबसे ताकतवर हथियार ब्रह्मोस मिसाइल ने चीन को बेचैन किया हुआ यही है मगर इसने पाकिस्‍तान को भी चिंता में डाल दिया है। नौ मार्च 2022 को यह मिसाइल जब गलती से लॉन्‍च हुई और पाकिस्‍तान की सीमा में जा गिरी तो पड़ोसी देश में हलचल मच गई। उस मामले में किसी की जान नहीं गई थी। भारत की तरफ से इसे मानवीय भूल बताते हुए एयरफोर्स ऑफिसर्स को निकाल दिया गया था। अब एक बार फिर पाकिस्‍तान ने दोहराया है कि इस मामले की साझा जांच में भारत को भी सहयोग करना चाहिए।

पाकिस्‍तान बोला खतरे में आई जान

ब्रह्मोस (BrahMos) एक परमाणु हमले में सक्षम क्रूज मिसाइल है। इसे भारत और रूस ने मिलकर तैयार किया है। पाकिस्‍तान की एयरफोर्स का दावा है कि पिछले साल यह मिसाइल आवाज की स्‍पीड से तीन गुना ज्‍यादा रफ्तार पर 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ती हुई उसके एयरस्‍पेस में द‍ाखिल हुई थी। पाकिस्‍तान की मिलिट्री की मानें तो इस मिसाइल की वजह से कई लोगों की जान खतरे में आ गई थी। यही नहीं उसका कहना है कि मिसाइल ने न केवल भारत-पाकिस्‍तान के एयरस्‍पेस में कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर खतरा पैदा कर दिया था बल्कि कई इंसानी जानों और जानमाल को भी खतरे में डाल दिया था।

ये भी पढ़े: India ने भरी महफिल में Pakistan की उतारी इज्जत- अब PM भी झूठ बोलने लगे

भारत की जांच को किया खारिज

पाकिस्‍तान इस बात को लेकर परेशान है कि भारत ने उसके साथ आतंरिक जांच में जो निष्‍कर्ष निकला है, उसे साझा नहीं किया है। पाकिस्‍तान का मानना है कि भारत ने एकपक्षीय जांच की और जल्‍दबाजी में पूरे मामले को बंद कर दिया। उसे भारत की तरफ से की गई जांच पर आपत्ति है। पाकिस्‍तान ने भारत के परमाणु हथियारों के कमांड और इसके कंट्रोल सिस्‍टम पर गहरी चिंता जताई है। पाकिस्‍तान विदेश विभाग ने बयान जारी कर इस पूरे मसले पर रुख स्‍पष्‍ट किया है।

भारत ने दिया था जवाब

भारत ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि रूटीन मेनटेनेंस के मौके पर हुई इस घटना पर उसे काफी अफसोस है। पाकिस्‍तान में इसे सिर्फ एक बहाना बताया गया और भारत के बयान की आलोचना की गई। वहीं भारतीय वायुसेना ने कहा कि इस घटना में शामिल ऑफिसर्स ने स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) को फॉलो नहीं किया है और उन्‍हें उनकी ड्यूटी से हटा दिया गया था। हालांकि भारत ने साझा जांच से इनकार कर दिया था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago