Pakistan Army Scam: किसी भी देश की सेना हो उसके अंदर देशभक्ति कूट-कूट कर भरी होती है। जवानों के अंदर देशभक्ति इंतनी भरी होती है कि वो अपनी धरती की रक्षा के लिए हंसते-हंसते शहीद हो जाते हैं। लेकिन, पाकिस्तान में कुछ और भी माजरा है। यहां तो मुल्क की आर्मी ही अपने देश से गद्दारी कर रही है। पाकिस्तानी सेना भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जी हां, आपने सही सुना, पाकिस्तानी सेना ने 100-500 करोड़ का घोटाला (Pakistan Army Scam) नहीं बल्कि 2500 करोड़ का भारी भरकम घोटाला किया है। अब सोचिये जब देश की आर्मी ही इतना बड़ा घोटाला करेगी तो फिर मुल्क का क्या होगा। हाल ही में सरकार की ऑडिट में खुलासा हुआ है कि, पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली पाकिस्तानी सेना ने 2500 करोड़ रुपये का घोटाला (Pakistan Army Scam) किया है। इसमें पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। उनकी मिलीभगत से सैन्य भूमि और छावनियों की जमीनें अपने लोगों को कौड़ियों के दाम में बेची गई।
यह भी पढ़ें- दो टुकड़ों में बंटेगा पाकिस्तान! TTP के ने किया वित्तमंत्री को किडनैप
पाकिस्तानी सेना का महाघोटाला
इस घोटाले में सैनिकों के इलाज के लिए बनाए गए सैन्य अपस्ताल में गलत दवाओँ की खरीद भी शामिल है। कमीशन के लिए आयोग्य वेंडरों को टेंडर जारी किए गए। खेल परिसर के निर्माण में अनियमितता बरती गई। बिजली उत्पादन के लिए गैस खरीद में घोटाला किया गया। यहां तक कि, पाकिस्तानी वायु सेना के अधिकारियों के आवास में बिजली आपूर्ति में भी बेराफेरी की गई। बिजनेस रिकॉर्डर की रिपोर्ट की माने तो, पाकिस्तान के महालेखा परीक्षक (एजीपी) ने सशस्त्र बलों के वित्तीय मामलों में करीब 25 अरब रुपये की अनियमितताओं का पता लगाया है। ऑडिट वर्ष 2021-22 के लिए डिफेंस सर्विसेज के अकाउंट पर ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने 21 अरब रुपये, पाकिस्तान वायु सेना को 1.6 अरब रुपये और पाकिस्तानी नौसेना ने 1.6 अरब रुपये की अनियमितता बरती है। ऑडिट रिपोर्ट ने इंटर-सर्विसेज ऑर्गनाइजेशन में 6.6 करोड़ रुपये और सैन्य महालेखाकार के 203 मिलियन रुपये के गबन की ओर इशारा किया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान की सैन्य भूमि और छावनियों में 2 अरब रुपये की अनियमितताएं हैं।
बड़ा घोटाला तो यहां हुआ
रिपोर्ट के मुताबकि, सेना ने सबसे बड़ा घोटाला कैंटीन में किया है। पाकिस्तानी सेना के कैंटीन में गलत खरीद के कारण 18 अरब रुपये का घोटाला किया गया है। आर्मी फॉर्मेशन की ऑडिट के अनुसार, अलग-अलग खरीद के दौरान खुली प्रतिस्पर्धा और टेंडरिंग प्रॉसेस में जमकर धांधली की गई। खरीद नियमों का पालन किए बिना टेंडर को अचानक रद्द कर देने के कारण 2 अरब रुपये का नुकसान हुआ। इसके साथ ही यह भी सामने आया कि, सार्वजनिक खरीद नियमों का उल्लंघन कर सशस्त्र बलों के लिए वस्तुओं और सेवाओं की खरीद की गई थी। रिपोर्ट के मुताबकि, संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) पेशावर में नियम के खिलाफ टेंडर जारी करने और दवाओं की गलत खरीद के कारण 290 करोड़ रुपये की अनियमितता हुई।
यह भी पढ़ें- इससे घटिया और क्या होगा! उइगर मुस्लिमों के खिलाफ Islamic देश- UN में खुली पोल
नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जारी हुए टेंडर
पाकिस्तान सेना जमकर नियमों का धज्जियां उड़ाती रही। खैर जिसके हाथ में देश की कमान हो तो उसे भला किससे डर हो। पाकिस्तान के सार्वजनिक खरीद नियमितता प्राधिकरण की वेबसाइट पर इमरजेंसी बिलों के साथ छेड़छाड़ की गई टेंडर नोटिस को जमा करने से 132 मिलियन रुपये का अनधिकृत भुगतान हुआ। पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी, काकुल के ऑडिट के दौरान एक और गलत खरीद का पता चला और रिकॉर्ड की जांच में 10 मिलियन रुपये की अनियमितताएं सामने आईं। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान वायु सेना ने 610 मिलियन रुपये की बिजली उत्पादन के लिए सुई गैस की अनियमित खरीद कर पीपीआरए नियम 2004 का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी वायु सेना के अधिकारियों ने ओवरटाइम और वाहन भत्ते के नाम पर जमकर सरकारी पैसों में बंदरबांट की। पाकिस्तानी की देशभक्ति पहली बार सामने नहीं आई है इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना के ऐसे पोल खुलते रहे हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…