Zubair in Hanuman Temple As Rohit: बरेली में एक जुबैर नाम का मुस्लिम शख्स रोहित (Zubair in Hanuman Temple As Rohit) बनकर मंदिर में घुसा। इसके बाद ये मंदिर के पैसे चोरी करने लगा और जब पकड़ा गया तो ये बम से उड़ाने की धमकी देने लगा। ये मामला है बरेली के थाना प्रेमनगर स्थित बड़ाबाग हनुमान मंदिर का जहां, रोहित बनकर जुबैर (Zubair in Hanuman Temple As Rohit) नामक युवक पहुंच गया। मंगलाव के चलते हनुमान जी के मंदिर परिसम में काफी भीड़ थी। इसी का वो फायदा उठाना चाहता था लेकिन पकड़ा गया। जुबैर ने वहां पर लोगों के बीच पहले हनुमान चालीसा पढ़ी और जैसे ही उसे मौका मिला वो गुल्लक के पास पहुंच रुपये उड़ा दिया। पकड़े जाने पर अपना सही नाम नहीं बता रहा था लेकिन, जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसकी असलियत खुल गई। मोबाइल से लोगों को पता चला कि ये रोहित नहीं जुबैर है। इसके बाद लोगों ने उसे पलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइकः 6 साल में कितना बदला भारत का ‘दुश्मन’
क्या है पूरा मामला
प्राचीन हनुमान मंदिर बड़ा बाग में मंगलवार शाम तमाम भक्तों का पूजा पाठ में लगे हुए थे भंडारा भी चल रहा था इसी बीच रोहित बनकर जुबैर नामक व्यक्ति भीड़ में शामिल हो गया और काफी देर तक पूजा पाठ करने का वो नाटक करते रहा। उसकी हरकतों के देखकर वहां मौजूद पुजारी को कुछ शक भी हुआ। युवक ने दानपात्र में हनुमान चालीसा पुस्तक ऊपर से फंसा दी जिससे दानपात्र में रुपए अंदर नहीं जा पा रहे थे। वह चुपचाप ऊपर से रुपए उठाकर अपनी जेब में रख रहा था। परिक्रमा लगाकर फिर वही आकर बैठ जाता था। उसने परिसर स्थित शिव मंदिर से भी रेजगारी उठाई। बाद में भीड़ ने पकड़ लिया। सख्ती करने पर उसने कुछ नहीं बताया जब उसके कपड़े उतरवाए गए और तलाशी में मोबाइल मिला तब उसके सही नाम का पता चला।
पकड़े जाने पर माफी की बजाय बम से उड़ाने की धमकी
श्रद्धालुओं ने पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रोहित बताया। जब लोगों ने पहचानपत्र मांगा और सख्ती दिखाई तो बताया कि दिल्ली जाने के लिए पैसों की जरूरत थी इसलिए मंदिर के दानपात्र से चोरी कर ली। तलाशी में उसके कब्जे से दानपात्र से चोरी किए 1792 रुपये भी बरामद हो गए। उसकी पहचान बरेली स्थित सिरौली मोहल्ला काजी टोला निवासी जुबैर निकला। सबसे बड़ी बात यह कि अपनी गलती मान कर माफी मांगने के बजाय जुबैर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने लगा।
यह भी पढ़ें- PFI के गुर्गों ने कसाई की तरह काटा था क्रिश्चियन कॉलेज के प्रोफेसर का हाथ
पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोगों ने इसकी जानकारी प्रेमनगर पुलिस को दी। जिसके बाद प्रेमनगर थाना इंस्पेक्टर क्राइम मेहर सिंह ने बताया कि पुजारी कुलदीप मिश्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया। धवार दोपहर मंदिर प्रबंधन प्रमुख नारायण अग्रवाल ने बताया कि परिसर में सीसीटीवी सिस्टम लगा हुआ है संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जाती है लेकिन यह पहली बार ऐसा मामला सामने आया है इसलिए अब और ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…