अंतर्राष्ट्रीय

चीन के कर्ज जाल में फंसा पाकिस्तान को अमेरिका ने चेताया, ड्रैगन पर दी ये नसीहत

वैसे यह कहना शायद गलत नहीं होगा चीन ने दुनिया के नाक में दम किया हुआ है। आर्थिक संकट (Financial crisis) के जिस जाल में फंसा हुआ चाहे श्रीलंका हो या फिर पाकिस्तान, दोनों ही देशों की इस हालत के लिए उनका सदाबहार दोस्त चीन जिम्मेदार है। चीन ने इनसे ये झूठ कहा कि वो हमेशा इनकी भलाई का सोचेगा और इनकी भलाई के लिए ही काम कर रहा है। जबकि ऐसा कतई नहीं था। इस बीच अमेरिका (America) ने पाकिस्तान को आगाह किया साथ ही नसीहत देते हुए कहा वह चीन से कर्ज राहत देने के लिए अपील करे। चीन से पाकिस्‍तान को दिए कर्ज को रीस्‍ट्रक्‍चर करने के लिए भी कहे। अमेरिका ने पाक को ये सलाह तबाही वाली बाढ़ को देखते हुए दी है। पाकिस्‍तान ने चीन से 14.6 अरब डॉलर का भारी भरकम कर्ज ले रखा है। हालत यह है कि पाकिस्‍तान के डिफाल्‍ट होने का खतरा मंडरा रहा है।

पाकिस्‍तान में बाढ़ के बढ़ भयानक मंजर

पाकिस्‍तान में आई भयानक बाढ़ में अब तक 1600 से ज्‍यादा लोग मारे जा चुके हैं। जबकि इसी बाढ़ वजह से 28 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्‍तान का एक तिहाई हिस्‍सा अभी भी बाढ़ के नीचे दबा हुआ है। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के साथ मुलाकात के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘मैं पाकिस्‍तानी सहयोगी से अपील करुंगा कि वह चीन के साथ कर्ज में राहत और उसे रीस्‍ट्रक्‍चर करने जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दे पर बात करें ताकि पाकिस्‍तान बाढ़ से जल्‍द से जल्‍द उबर सके।’

26 अरब डॉलर का कर्ज दिया?

पाकिस्‍तान को पेरिस क्‍लब में शामिल देशों को 1.1 अरब डॉलर चुकाने हैं। जापान, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका जैसे समृद्ध देशों से पाकिस्‍तान ने 10 अरब डॉलर का कर्ज ले रखा है। वहीं पाकिस्‍तान को गैर पेरिस क्‍लब में शामिल देशों का 16 अरब डॉलर लौटाना है। इसमें से अकेले चीन का ही कर्ज 14.6 अरब डॉलर है। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान ने अपने कुल कर्ज का एक तिहाई अपने आयरन ब्रदर चीन से ले रखा है। चीन ने पिछले 5 साल में श्रीलंका और पाकिस्‍तान को करीब 26 अरब डॉलर का कर्ज दिया है।

ये भी पढ़े: Sri Lanka-Pakistan संग दुनिया के 90 से भी ज्यादा देश चीनी जाल में फंसे

चीन के कर्ज के बोझ से दबकर श्रीलंका जहां डिफाल्‍ट हो गया है, वहीं अब पाकिस्‍तान के भी हालात ऐसे ही होते दिखाई दे रहे हैं। अब पाकिस्‍तानी सरकार ड्रैगन से कर्ज के मुद्दे पर बात करने जा रही है। पाकिस्‍तान में चीन सीपीईसी परियोजना चला रहा है जिसे कर्ज का जाल कहा जाता है। इसके तहत अब तक 25 अरब डॉलर के काम पूरे हो चुके हैं। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष ने चीन के साथ सीपीईसी के दूसरे चरण में लिए जाने वाले लोन को लेकर पाकिस्‍तान को आगाह किया है। पाकिस्‍तान अभी आईएमएफ से लेकर दुनिया के कई देशों से कर्ज और मदद की गुहार लगा रहा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago