पाकिस्तान सरकार ने पिछले दरवाजे से ऐलान कर ही दिया है कि मुल्क दिवालिया हो चुका है। पाकिस्तान सरकार ने यह काम अपने रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ के मार्फत करवाया है। पाकिस्तान में फौज की ही बात को सही माना जाता है। शायद यही कारण है कि फौजी जनरल न सही फौज के मिनिस्टर से सच को कबूल करवाया गया। एक बात और पाकिस्तानी फौज ने अपने मंत्री के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अगर पाकिस्तानी फौज को ख्वाजा आसिफ के बयान पर ऐतराज होता तो अब तक डीजीआईएसपीआर से स्टेटमेंट आ चुका होता।
पाकिस्तानी रक्षामंत्री के उस वीडियो को सामने आने के बाद, जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह दावा सियालकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया हो चुका है और हम एक दिवालिया मुल्क में रह रहे हैं।
पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने कहा कि आपने लोगों को बात करते हुए सुना होगा कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। इकोनॉमिक मेल्टडाउन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह हो नहीं रहा है, बल्कि ऐसा हो चुका है। हम एक दिवालिया मुल्क में रह रहे हैं। अपने भाषण के दौरान पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने देश को आर्थिक संकट से उबारने का उपाय भी सुझाया। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि 1500 एकड़ सरकारी जमीन पर गोल्फ क्लब बनाए गए थे। अब अगर पाकिस्तान अपने दो गोल्फ क्लब को भी बेच देता है तो वह अपना एक चौथाई कर्ज चुका देगा।
Pakistan's Defence Minister has officially announced that Pakistan has defaulted!!! pic.twitter.com/Zhvo0L6Gm0
— Azhar Mashwani (@MashwaniAzhar) February 18, 2023
रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि देश की सभी समस्याओं का हल अपने ही देश में हैं। लेकिन समाधान के लिए हम लोग अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की तरफ देख रहे हैं। वहीं, ख्वाजा आसिफ के इस बयान के बाद विपक्ष ने सरकार की आलोचना भी शुरू हो चुकी है। पीटीआई के नेता फवाद चौधरी और शिरीन मजारी ने रक्षामंत्री को आड़े हाथों लिया है। मजारी ने लिखा कि आयातित सरकार के रक्षामंत्री कह रहे हैं कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया हो चुका है। महज 10 महीने में इन लोगों ने पाकिस्तान को इस हाल में पहुंचा दिया।