अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan ने China को दिया धोखा! CPEC पर ड्रैगन को ही किया किनारे, अमेरिकी डॉलर की लालच में फेरा दोस्त से मुँह

चीन और पाकिस्‍तान (Pakistan) के रिश्‍ते कई दशकों से चले आ रहे हैं। साल 2015 में तो चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्‍तान को ‘छोटा भाई’ बता डाला था। लेकिन अब इसी छोटे भाई ने डॉलर की लालच में चीन को किनारे करना शुरू कर दिया है। बेल्‍ट एंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) का एक अहम हिस्‍सा है चीन पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) जिसे पाकिस्‍तान की किस्‍मत बदलने वाला करार दिया गया था। लेकिन पाकिस्‍तान ने सीपीईसी पर चीन को ही धोखा देना शुरू कर दिया है।

चीन से तोड़ा वादा

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने सीपीईसी पर चीन से किए गए वादों को दरकिनार कर दिया है। उसने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अमेरिका से मदद मांगी है और इसके चलते वह चीन को भी किनारे करने को तैयार है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों की मानें तो इमरान खान के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान की सरकार सीपीईसी पर चीन के सामने दिखावा कर रहा था। वह अमेरिका से बेलआउट के लिए बातचीत भी कर रहा था। सूत्रों की मानें तो सीपीईसी पर काम में कई महीनों की देरी हुई है।

पाकिस्‍तान को चाहिए मदद

पाकिस्तान (Pakistan) में वर्तमान कार्यवाहक सरकार विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने सदाबहार सहयोगी चीन से संपर्क करने के बजाय मदद के लिए पश्चिमी देशों की मदद मांग रही है। अमेरिका के न्‍यूज पोर्टल द इंटरसेप्‍ट की तरफ से बताया गया है कि अमेरिका ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति के बदले पाकिस्तान को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से राहत दिलाने में मध्यस्थता की। बाइडेन प्रशासन ने अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान ने अगस्त 2022 से आंशिक रूप से पोलैंड और जर्मनी के रास्‍ते यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए यूके सहित पश्चिम के कुछ और देशों के साथ डील की है।

यूक्रेन को मिलते हथियार

जुलाई में पाकिस्तान ने यूक्रेन के लिए हथियारों की एक खेप भेजी थी। उस समय खबरें आई थीं कि यूक्रेन की विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा अचानक पाकिस्‍तान पहुंची थीं। उसी समय हथियार यूक्रेन पहुंचे थे। पाकिस्तान अगस्त 2022 से पश्चिम के आदेश पर और पोलैंड और जर्मनी सहित तीसरे देशों के रास्‍ते यूक्रेन को हथियार, गोला-बारूद और तोपखाने की आपूर्ति में सबसे आगे रहा है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति के लिए पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्‍ट्री बोर्ड के साथ एक समझौता किया था। यूक्रेन और पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से रक्षा साझेदार रहे हैं और पाकिस्तान यूक्रेन से प्रमुख रक्षा उपकरण खरीदता रहा है।

यह भी पढ़ें: Turkey ने फ़िर बदला रंग! Pakistan को खुश करने के लिए उठाया Kashmir का मुद्दा

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago