अंतर्राष्ट्रीय

बेबस हुए Shehbaz Sharif, अंधेरे में रहने की आदत डाल के पाकिस्तान! अब भी बिजली गुल

Pakistan Electricity Crisis: आर्थिक संकट में डूबा पाकिस्तान अब अंधेरे में भी डूब गया है। पाकिस्तान इस वक्त हर ओर से मार झेल रहा है। मुल्क में पहले आटा खत्म हो गया, फिर गैस-पेट्रोल का संकट, विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा है। अब मुल्क में बिजली (Pakistan Electricity Crisis) की भी भारी संकट आ पड़ी है। पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा सोमवार सुबह से ही अंधेरे में डूबा हुआ है। राजधानी इस्लामाबाद से लेकर कराची तक अंधेरे में डूबी (Pakistan Electricity Crisis) हुई है। इस्लामाबादा, कराची के साथ ही क्वेटा, लाहौर और मुल्तान संग कई क्षेत्रों में बिजली नहीं है। बिजली संकट करीब 24 घंटे के बाद भी खत्म नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने सोमावर रात 10 बजे की डेडलाइन दी ती। लेकिन, इसका बावजूद भी कई हिस्से अब भी रातभर अंधेरे में रहे। शरीफ सरकार ने बिजली गुल होने की जांच के आदेश दिये हैं। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा है कि, बिजली वोस्टेज सर्ज के चलते गुल हुई है।

अंधेरे में रहने की आदत डाल के पाकिस्तान
पाकिस्तान के जियो टीवी का कहना है कि, पाकिस्तान के लोगों को रोज-रोज ब्लैकआउट्स में रहने की आदत हो चुका है। पिछले तीन महीनों में दूसरी बार पाकिस्‍तान की ग्रिड फेल हुई है। इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे लगभग सभी बड़े शहर सोमवार तड़के से ही अंधेरे में डूब गए। इससे पानी का भी संकट पैदा हुआ। लोगों के मोबाइल फोन चार्ज न होने से ऑफ हो गए। मंगलवार सुबह तक बिजली बहाली का काम जारी था। पाकिस्तान पहले से बिजली की किल्लत और लंबी कटौती का सामना कर रहा है। सरकार बिजली बचाने के लिए बाजारों को 8 बजे ही बंद करने का आदेश जारी कर चुकी है। आर्थिक संकट में डूबे पाकिस्तान में पहले आटा, फिर गैस और पेट्रोल का संकट आया था। इसके बाद अब बिजली ने रुलाया है।

अपने बातों पर अमल नहीं कर पाये शहबाज के मंत्री
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि, नैशनल ग्रिड के सुबह 7:34 बडे डाउन होने से यह समस्या आई। इससे पूरा पावर सिस्टम फेल हो गया। ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने सोमवार को कहा कि मरम्मत का काम चल रहा है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि 12 घंटों में बिजली पूरी तरह बहाल कर दी जाएगी। अब इसपर पाकिस्तान की मीडिया का कहना है कि, मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि, पूरे पाकिस्तान में 117 पावर ग्रिड बिना बिजली के हैं। पाकिस्तान में चार महीने में यह दूसरी बार है, जब पूरे देश का पावर ग्रिड इस तरह से ठप हुआ है। पिछले साल अक्टूबर में जब बड़ा पावर कट हुआ था तब, कराची, लाहौर जैसे शहर 12 घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि चूंकि सर्दियों में बिजली की मांग कम हो जाती है। ऐसे में आर्थिक उपाय के रूप में हम रात में पावर जेनरेशन यूनिट को अस्थायी रूप से बंद कर देते हैं। सोमवार सुबह जब सिस्टम चालू किया तो देश के दक्षिण में दादू और जमशोरो के बीच वोल्टेज में उतार-चढ़ाव आया, जिससे ग्रिड पर असर पड़ा।

यह भी पढ़ें- Islamabad से लेकर कराची तक बिजली गुल, अंधेरे में डूबा पूरा पाकिस्‍तान

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago