Hindi News

indianarrative

Islamabad से लेकर कराची तक बिजली गुल, अंधेरे में डूबा पूरा पाकिस्‍तान

Pakistan Power Down

Pakistan in Darkness Power Crisis: आर्थिक संकट में डूबा पाकिस्तान अब अंधेरे में भी डूब गया है। पाकिस्तान इस वक्त हर ओर से मार झेल रहा है। मुल्क में पहले आटा खत्म हो गया, फिर गैस-पेट्रोल का संकट, विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा है। अब मुल्क में बिजली (Pakistan in Darkness Power Crisis) की भी भारी संकट आ पड़ी है। पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा सोमवार सुबह से अंधेरे में डूबा हुआ है। राजधानी इस्लामाबाद से लेकर कराची तक अंधेरे में डूबा (Pakistan in Darkness Power Crisis) हुआ है। इस्लामाबादा, कराची के साथ ही क्वेटा, लाहौर और मुल्तान संग कई क्षेत्रों में बिजली नहीं है।

पाकिस्तान में बिजली ठप्प, अंधेरे में मुल्क
पाकिस्तान के क्वेटा और गुड्डू के बीच हाई-टेंशन ट्रांसमिशन लाइनों में खराबी के चलते सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में बिजली गुल हो गई। पाकिस्तान पहले से बिजली की किल्लत और लंबी कटौती का सामना कर रहा है। सरकार बिजली बचाने के लिए बाजारों को 8 बजे ही बंद करने का आदेश जारी कर चुकी है। पाक न्यूज ‘दुनिया न्यूज’ के मुताबिक बलूचिस्तान के 22 जिलों सहित क्वेटा, इस्लामाबाद, लाहौर, मुल्तान क्षेत्र के शहरों और कराची जैसे कई जिलों में बिजली कटौती हुई है। लाहौर में मॉल रोड, कनाल रोल्ड और अन्य क्षेत्रों में लोग बिजली कटौती के संकट से जूझ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। खबरों के अनुसार ट्रांसमिशन लाइनों में तकनीकी खराबी के चलते सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और राजधानी में बिजली ठप्प हो गई है।

घंटो लग सकता है समय
अंधेरे में डूबा पाकिस्तान इस वक्त कई मुश्किलों का सामना कर रहा है। देश में गेहूं की फसल बर्बाद हो जाने के चलते आटा महंगा हो गया है। आटा के साथ ही दाल और तेल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। लोगों को खाने के सामने के लाले पड़े हैं। बिजली सप्लाई का भी हाल पिछले कई महीनों से खराब है। पाकिस्तान सरकार ने लंबी कटौती से बचने और बिजली की किल्लत से निपटने के लिए बाजारों को रात 8 बजे ही बंद करने का आदेश दिया है। वहीं, ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नेशनल ग्रिड में सुबह 7:34 बजे गड़बड़ी दर्ज की गई। बिजली सप्लाई बहाल करने के प्रयास जारी हैं। बिजली न होने से मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई है जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस्लामाबाद बिजली सप्लाई कंपनी के 117 ग्रिड स्टेशनों की बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है जिससे पूरा शहर और रावलपिंडी भी अंधेरे में डूब गए हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बिजली को वापस आने में कई घंटे लग सकते हैं।

यह भी पढ़े- Bilawal Bhutto का सिंध बना हिंदुओं के लिए नर्क- विवाहिता हिंदू लड़की का सामूहिक बलात्कार