अंतर्राष्ट्रीय

Putin से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी- ‘पाकिस्‍तानी बम’ बरसा रहा यूक्रेन

Pakistan helps Ukraine: रूस को यूक्रेन पर हमला बोले 6 महीने से ऊपर हो गया है। इतने दिनों में रूसी फौजों ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही भारी बमबारी के चलते कई शहरों में भारी तबाही मची हुई है। ये जंग रूस सकती थी लेकिन, जेलेंस्की को हिरो बनने का शौक था। वो अपनी एक्टर वाली भूमिक जंग के मैदान में भी निभाते नजर आए। कभी जली हुई टैंकों के सामने फोटोशूट कराते नजर आए तो कभी संयुक्त राष्ट्र में पुतिन को आतंकी कहते हुए दुनिया की हमदर्दी बटोरने में लगे रहे। इस जंग में अमेरिकी नेतृत्व नाटो देश यूक्रेन की खुलकर हथियारों की मदद कर रहे हैं. तो वहीं, रूस को ईरान जैसे देशों का साथ मिल रहा है। इस बीच खबर है कि, पाकिस्तान भी यूक्रेन (Pakistan helps Ukraine) की मदद कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान को पुतिन से पंगा लेना भारी पड़ सकता है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें पता चल रहा है कि, पाकिस्तान में बने तोप के गोले यूक्रेन (Pakistan helps Ukraine) के सैनिक रूसी सैनिकों पर दाग रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Ukraine War चलेगा लंबा! पुतिन ने कहा तुरंत भर्ती करो इतने लाख सैनिक

इससे पपहले खुलासा हुआ था कि, पाकिस्तान कई महीने से ब्रिटिश मालवाहक विमानों की मदद से यूक्रेन को हथियार भेज रहा है। अब इसके सबूत भी आ गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है। क्योंकि, पुतिन पहले ही बोल चुके हैं कि जो भी देश यूक्रेन की मदद करेगा वो उसे इस जंग में लिप्त पाएंगे और उसे इसका अंजाम भुगतना होगा। वहीं, इससे पहले इमरान सरकार ने देश की कंगाली को देखते हुए कोशिश की थी कि रूस से सस्‍ता तेल और गेहूं मंगाया जाए, इसी वजह से वह यूक्रेन जंग शुरू होने के ठीक बाद पुतिन से मिलने गए थे लेकिन इस ताजा खुलासे पाकिस्‍तान को झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि वीडियो में जो तोप का गोला दिखाई दे रहा है, वह पाकिस्‍तान ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री के 122 एमएम के HE आर्टिलरी गोले हैं। बताया जा रहा है कि ये गोले अभी कुछ महीने पहले ही में बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Ukraine के लोगों के लिए सहारा बने Putin- दी बड़ी राहत

माना जा रहा है कि यूक्रेन युद्ध को देखते हुए इन तोप के गोलों का निर्माण किया गया है। इससे पहले खुलासा हुआ था कि पाकिस्‍तान पश्चिमी देशों के हथियारों की आपूर्ति का हिस्‍सा है। पाकिस्‍तान के रावलपिंडी शहर में नूर खान एयरबेस के जरिए पश्चिमी देश रोमानिया के हवाई अड्डे तक हथियार पहुंचा रहे हैं। इस दौरान ब्रिटेन के एक एयरबेस का भी इस्‍तेमाल किया गया है। इससे पहले पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ब्रिटेन के दौरे पर गए थे। वह भी तब जब पाकिस्‍तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस हवाई पुल में ईरान और अफगानिस्‍तान के हवाई मार्ग का परहेज किया गया। गत 6 अगस्‍त से 15 अगस्‍त के बीच इन हथियारों को ट्रांसफर किया गया था। ब्रिटिश वायुसेना के एक ग्‍लोबमास्‍टर प्‍लेन ने हर दिन पाकिस्‍तानी एयरबेस से उड़ान भरी थी। इसी उड़ान के जरिए यूक्रेन की सेना को तोप के गोले भेजे गए थे। रूस के हमले शुरू होने के बाद से ही यूक्रेन को पश्चिमी देशों की ओर से हथियारों की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान एक ओर तो रूस से सस्ते तेल की उम्मीद कर रहा है लेकिन, दूसरी ओर यूक्रेन को तोप के गोले दे रहा है जो रूसी फौजों की जान ले रही हैं। पाकिस्तान भी आने वाले दिनों में रूस के जद में आ सकता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago