अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान होगा कंगाल! चांद के बाद सूरज के पास चला भारत, कैसा है जिन्नलैंड का रिएक्शन

आने वाली 2 सितंबर को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो एक और बड़े मिशन को लॉन्‍च करने की तरफ बढ़ रही है। सूरज के अध्‍ययन से जुड़े मिशन आदित्‍य एल1 के लॉन्‍च की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं, जिस तरह से पाकिस्‍तान (pakistan) ने भारत के मून मिशन चंद्रयान-3 पर नजरें रखी थीं, उसी तरह से वह इस मिशन पर भी नजरें रखे हुए हैं।पाकिस्‍तान के लोगों की मानें तो जिस तरह से भारत ने लूनर मिशन में खुद को साबित किया है, एक बार फिर से वह सोलर मिशन पर भी अपने आप को प्रूव करने को तैयार है।

पाकिस्‍तान का टैलेंट दूसरे देश

पाकिस्‍तान के मशहूर यू-ट्यूबर शोएब चौधरी ने इस बारे में अपने देश की जनता की राय जानने की कोशिश की। एक कॉलेज में कंप्‍यूटर साइंस के प्रोफेसर मोहसिन ने कहा कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच इस समय जमीन आसमान का अंतर है। उन्‍होंने कहा कि एक रिसर्च उन्‍होंने पढ़ी है जिसमें पाकिस्‍तान के लाखों लोग देश छोड़कर जा रहे हैं। साफ है कि यहां का टैलेंट दूसरे देश में जा रहा है। मुल्‍क की सरकार जितनी तेजी से बदली है उसका सबसे बड़ा असर पड़ रहा है।

पाकिस्‍तान में बिना सिर पैर की बातें

मोहसिन की मानें तो हम सबको भारत की तारीफ करनी चाहिए क्‍योंकि वह अच्‍छा कर रहा है। लेकिन पाकिस्‍तान में उन्‍हीं दकियानूसी बातों का ही जिक्र हो रहा है कि हमारे नबी ने तो बहुत पहले ही चांद के दो टुकड़े कर दिए थे। ऐसी अतार्किक बातें हो रही हैं कि मुसलमान पहले ही चांद पर पहुंच चुके हैं। मोहसिन ने कहा कि देश में विज्ञान की दिशा में कुछ नहीं हो रहा है। मोहसिन के मुताबिक भारत में जिस वैज्ञानिक ने रॉकेट बनाया, उसे राष्‍ट्रपति बनाया गया और हमारे यहां अब्‍दुल कादिर को जेल में डाल दिया गया था। मोहसिन ने कहा कि आने वाला समय विज्ञान और भारत का है। सारी कंपनियों के सीईओ भारतीय हैं। एक और शख्‍स ने कहा कि भारत को टेक्‍नोलॉजी में कई अरब डॉलर का फायदा मिलने वाला है। उसकी वजह है भारत की तरफ से होने वाला बड़ा निवेश। देश के एक और बिजनेसमैन ने कहा कि जो हालत है देश की उससे लगता है कि पाकिस्‍तान तो जल्‍द ही कंगाल हो जाएगा।

ये भी पढ़े: Chandrayaan:अपनी ही सरकार पर भड़का पाकिस्तानी नेता कहा-शर्म करो भारत ने चांद पर रखा कदम और आप…..।

भारत कर रहा तरक्‍की?

इस बिजनेसमैन ने भारत के आदित्‍य एल1 मिशन पर कहा कि दोनों देशों को एक ही समय पर आजादी मिली थी। उनका कहना था कि भारत की कमान संभालने वाले नेता राष्‍ट्रवादी है। इस बिजनेसमैन ने कहा कि भारत ने बता दिया है कि तोपों से ही लड़ाई नहीं लड़ी जाती है। वहां पर लोग अपने बच्‍चों को पढ़ा रहे हैं और अच्‍छी सैलरी के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

पाकिस्‍तान में लोग बिजली के बिल से परेशान

पाकिस्‍तान के बिजनेसमैन की मानें तो अगर भारत के साथ मिलकर चलें, तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। देश की जनता की मानें तो पाकिस्‍तान के नेता कश्‍मीर के मसले को तभी उठाते हैं जब उन्‍हें चुनाव में फायदा चाहिए होता है। जबकि भारत ने तो कश्‍मीर में कई तरह का विकास करके दिखा दिया है। पेशे से इलेक्ट्रिशियन विकास की मानें तो उनके देश में लोग बिजली के बिल पर रो रहे हैं और भारत चांद के बाद अब सूरज पर जा रहा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago