Chandrayaan Moon Mission की कामयाबी के बाद भारत को दुनिया भर से बधाई मिल रहा है,वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है। इसी सिलसिले में पाकिस्तानी नेता ने अपनी ही सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि “कुछ तो शर्म करो देखो भारत चांद पर पहुंच गया और आप….।“
Chandrayaan की चर्चा सबसे ज्यादा इस समय पाकिस्तान में है। जब चंद्रयान-2 क्रैश हुआ था, तब पाकिस्तानी भारत के खिलाफ बयान दे रहे थे। लेकिन चंद्रयान-3 की कामयाबी ने उन्हें हैरान कर दिया है। अब राजनेता एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए भी चंद्रयान का नाम ले रहे हैं।
चंद्रयान(Chandrayaan) को भारत दुनिया के लिए कामयाबी मान रहा है। दुनिया में तो इसकी चर्चा है ही, लेकिन पड़ोसी पाकिस्तान में इस पर सबसे ज्यादा बात हो रही है। पाकिस्तानी आवाम इसे देख कर अफसोस कर रही है। वहीं कई हैं जो कहते हैं कि भारत से सीख कर अब पाकिस्तान को भी ऐसे ही मिशन चलाने चाहिए। लेकिन अब पाकिस्तान में राजनेता भी इसकी चर्चा कर रहे हैं। पाकिस्तान में जमात ए इस्लामी के प्रमुख सिराज उल हक ने चंद्रयान की बात कह कर पाकिस्तानी सरकार की जमकर आलोचना की है।
जमात-ए-इस्लामी के नेता सिराज उल हक ने कहा,’शर्म करो भारत ने चांद पर कदम रखा है और आपने हमारी कौम की गर्दन पर कदम रखा है। ताकि आईएमएफ के कहने पर इसका खून चूसा जाए। छूरी आईएमएफ की है, लेकिन चलाने वाले हाथ हुक्मरानों के हैं। यह शर्म की बात है। इन्होंने गलत समझौते किए हैं।’
इतना ही नहीं सिराज उल हक ने अपनी सरकार पर महंगाई को लेकर भी आलोचना की। उन्होंने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान में पिछले पांच साल में तीन सरकारें आईं और तीनों ने ही वह काम किया जो आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक ने उनसे कहा।
महंगाई को लेकर अपनी ही सरकार पर बरसे सिराज उल हक
पाकिस्तानी नेता सिराज उल हक ने महंगाई को लेकर अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जब निगरान हुकूमत पाकिस्तान में है तब भी पेट्रोल और बिजली के दाम बढ़ते जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी आवाम को परेशान करने के लिए काफी हैं।’ दरअसल पाकिस्तान में चुनाव होने हैं। इसके लिए पाकिस्तान में केयर टेकर प्रधानमंत्री बनाया गया है। बलोचिस्तान के अनवारुल हक काकड़ केयर टेकर पीएम बने हैं। आम तौर पर 90 दिनों के अंदर केयर टेकर प्रधानमंत्री चुनाव करा देते हैं। लेकिन अभी तक इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें-Elon Musk के ‘X’ पर अब जॉब लिस्टिंग की सुविधा,पर इसके लिए करना होगा भुगतान