भारत के चावल स्ट्राइक से पाकिस्तान हलकान, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इंडिया के रिकॉर्ड राइस निर्यात से झल्लाए इमरान खान

<div id="cke_pastebin">
<p>
पाकिस्तान अब चावल के निर्यात को लेकर रोना शुरू कर दिया है, चावल के निर्यात को लेकर भारत के सामने इंटरनेशनल मार्केट में पाकिस्तान बुरी तरह पिट गया है। पाकिस्तान और भारत दोनों ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने बासमती चावल और मोटे किस्म के अनाज को बेचती है। लेकिन इस मंच पर भारत ने जो बाजी मारी है और पाकिस्तान को झटका दिया है, उससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।</p>
<p>
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पाकिस्तान का चालव इसलिए पिट गया क्योंकि, भारत की कीमत उसकी कीमत की अपेक्षा काफी कम रही है। पाकिस्‍तान ने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में जहां अपने चावल की कीमत 450 डॉलर प्रति टन रखी थी वहीं भारत ने महज 360 डॉलर प्रति टन की दर से अपना चावल बेचा था। इसकी वजह से पाकिस्‍तान पिट गया इस खेल में भारत से कहीं पीछे छूट गया।</p>
<p>
पाकिस्‍तान के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2020 से मई 2021 के बीच पाकिस्‍तान के राइस एक्‍सपोर्ट में करीब 14 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले पाकिस्तान ने जहां 3.8 मिट्रिक टन चावल एक्‍सपोर्ट किया था वहीं इस बार वो 3.3 मिट्रिक टन ही चावल एक्‍सपोर्ट कर सका है। पीटीआई की खबर के मुताबिक देश के वाणिज्‍य सचिव का कहना है कि वर्ष 2020-21 के बीच कृषि और इससे संबंधित दूसरे उत्‍पादों का एक्‍सपोर्ट करीब 17.34 फीसद तक बढ़ा है। उनके मुताबिक चावल, मोटे अनाज गेंहू समेत अन्‍य उत्‍पादों के एक्‍सपोर्ट में भी इस दौरान काफी वृद्धि आई है।</p>
<p>
<strong>अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पिटने के बाद पाकिस्तान का आरोप</strong></p>
<p>
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पिटने के बाद पाकिस्तान की राइस एक्‍सपोर्ट एसोसिएशन का आरोप है कि कम कीमत पर अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चावल को बेचकर भारत ने पाकिस्‍तान का खेल खराब किया है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि, भारत और पाकिस्‍तान के चावल के बीच आई 100 डॉलर प्रति टन की दूरी ने देश के एक्‍सपोर्ट को नुकसान पहुंचाया है।</p>
<p>
ऐजेंसी ने पाकिस्‍तान के अखबार डॉन के हवाले से ये भी कहा है कि एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अब्‍दुल कयूम प्राचा ने भारत पर ये भी आरोप लगाया है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में अपने चावल की कीमत को कम करके भारत ने विश्‍व व्‍यापार संगठन के नियमों का उल्‍लंघन किया है। इसके आगे कहना है कि, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सब्‍सीडाइज चावल को बेचना एक अपराध है। उनके मुताबिक अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कंबोडिया, म्‍यांमार, नेपाल, थाईलैंड, वियतनाम भी चावल बेच रहे हैं और इनकी कीमत 420 डॉलर प्रति टन से से 430 डॉलर प्रति टन है।</p>
<p>
ऐसे में भारत ने ही अपनी कीमत इतनी कम क्‍यों रखी हैं। इसकी वजह से भारत को जहां फायदा हुआ है वहीं पाकिस्‍तान को इसकी बदौलत नुकसान झेलना पड़ा है। प्राचा ने ये भी कहा है कि भारत की इस नीति से पाकिस्‍तान की नहीं बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चावल बेचने वाले दूसरे देशों को भी जबरदस्‍त नुकसान उठाना पड़ा है।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago