Hindi News

indianarrative

Imran से भी डेढ़ हाथ निकले शहबाज शरीफ, रूस को लिख डाली चिट्ठी, अमेरिका ने तरेरी आंखें, Pakistan की खैर नहीं

America के इरादों पर शाहबाज शरीफ ने फेरा पानी!

पाकिस्तान में जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार गिरने लगी थी तब वो विपक्ष के साथ विदेशी ताकतों पर भी खूब हमला करने लगे थे। उनका यह हमला अमेरिका पर था। उनका कहना था और है कि अमेरिका ने ही पाकिस्तान की विपक्ष और सेना के साथ मिलकर उनकी सरकार को गिराई है। क्योंकि, उनके कदमों को देख वो खुश नहीं थे। दरअसल, इमरान खान जिस दिन युक्रेन पर रूस ने हमला बोला था उसे दिन वो मॉस्को दौरे पर गए थे। इसी के बाद जो बाइडन इतना चीढ़ गए कि उन्होंने बिना नाम लेते ही पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा था कि, जो भी देश रूस की मदद करेगा वो उसे बर्बाद कर देंगे और इमरान खान को इसकी सजा मिल गई। शाहबाज शरीफ की सरकार के आने के बाद से अमेरिका काफी खुश है लेकिन, अब उसे करारा झटका लगने वाला है। क्योंकि, शरीफ तो खान से भी डेढ़ हांथ आगे निकले हैं।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, हो हल्ला किए बिना और मीडिया से बचते हुए शाहबाज शरीफ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पत्र लिख कर दोनों देशों के बीच रिश्ता मजबूत करने की इच्छा जताई है। पुतिन की ओर से भी चिट्टी साझा की गई है जिसमें दोनों ने आपसी सहयोग को मजबूत करने की इच्छा जताई है। अमेरिका के लिए यह बेहद ही बड़ा झटका है। वह कभी नहीं चाहता था कि रूस और पाकिस्तान की दोस्ती हो।

मीडिया में आ रही एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, दोनों नेताओं की इस बातचीत को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा गया, यह सार्वजनिक ध्यान से बचने के मकसद से किया गया। पुतिन ने पाकिस्तान के नए पीएम को पत्र लिखकर उन्हें बधाई दी, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी ने पाकिस्तानी अखबार से इसकी पुष्टि की। पुतिन ने रूस और पाकिस्तान के बीच सहयोग को गहरा करने की इच्छा जताई। इसके बाद शहबाज ने अफगानिस्तान में द्विपक्षीय सहयोग पर समान भावनाएं जताते हुए पुतिन को वापस लिखा। इससे पहले पुतिन ने पाकिस्तान के नवनियुक्त पीएम को रूसी दूतावास के ट्वीट के जरिए बधाई दी थी। पुतिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शहबाज की गतिविधियां पाकिस्तान-रूस सहयोग को आगे बढ़ाने और अफगानिस्तान पर बातचीत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का मुकाबला करने में योगदान देंगी।