लखवी को जेल भेजकर फंस गए इमरान, अमेरिका ने कहा, मुंबई हमलों के लिए भी सजा दो

निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के काम काज संभालने से पहले ही अमेरिकी प्रशासन ने पाकिस्तान को तेवर दिखलाने शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि आतंकी मास्टर माइंड जकीउर्रहमान की गिरफ्तारी और सजा काफी नहीं है। पाकिस्तान सरकार को चाहिए कि जकीउर्रहमान को मुंबई में 26/11 को हुए हमलों के आरोप में मुकदमा चलाया जाए। अमेरिकी प्रशासन ने यह बात किसी डिप्लोमेटिक चैनल से नहीं बल्कि ट्वीटर के माध्यम से कही है। इससे यह भी पता चलता है कि अमेरिका का नया प्रशासन पाकिस्तान और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की हर हरकत पर नजदीकी से नजर रख रहा है। दरअसल पाकिस्तान एफएटीएफ की ब्लैकलिस्ट से बचने के लिए कुछ आतंकियों के खिलाफ कथित कार्रवाई की दिखावा कर रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए 1 से 6 फरवरी के बीच एफएटीएफ की खास बैठक होने वाली है।

ध्यान रहे जब-जब एफएटीएफ की बैठक की तारीख नजदीक आती है तब-तब पाकिस्तान दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए आतंकियों के खिलाफ कथित कार्रवाई की ड्रामा करता है। भारत एफएटीएफ को पाकिस्तान की इन हरकतों के बारे में अवगत कराता रहा है। भारत ने पाकिस्तान के फेडरल मंत्री फवाद चौधरी के उस बयान को भी एफएटीएफ के पास भेजा है जिसमें वो पुलवामा में सशस्त्र बलों के जवानों पर किए गए हमलों के लिए अपनी पीठ ठोंक रहे थे और भारत को घर में घुस कर मारने की शेखी बघार रहे थे।

केवल अमेरिका ही नहीं दुनिया के लगभग सभी देश इस बात को जानते हैं कि पाकिस्तान की सरकार और आर्मी हक्कानी नेटवर्क के अलावा, अफगान तालिबान, आईएसकेपी (आईएसआईएस की शाखा) हथियार, पैसे और रिक्रूट्स मुहैया करवा रहा है। पाकिस्तान में आतंकियों को पनाह दी जाती है। उनके घर परिवार को पाकिस्तान आर्मी सुरक्षा में रहते हैं। इसलिए आतंक के खिलाफ पाकिस्तान की किसी भी प्रक्रिया पर विश्वास करना प्रायः असंभव है। इसीलिए अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो (SCA) ने कहा कि यह अच्छा है कि आतंकी मास्टर माइंट जकीउर्रहमान लखवी को सजा सुनाई गई है, अब पाकिस्तान सरकार को चाहिए कि वो उसे 26/11 मुंबई हमलों के लिए भी जिम्मेदार ठहराए और सजा दे।

हालांकि, पाकिस्तान ने एफएटीफ के एक्शन से बचने के लिए ये कदम उठाया है।अगर उसने आतंकवाद को रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए तो उसे ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है। पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है तो पहले से ही आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान की कई आर्थिक मददें रुक जाएंगी।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago