अंतर्राष्ट्रीय

कंगाल पाकिस्तान का बुरा हाल, भूख से अवाम परेशान! मुफ्त आटे के लिए मची भगदड़ में 12 की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) में इस वक्त भारी तबाही मची हुई है। इस वक्त जिन्ना का मुल्क भायनक आर्थिक संकट से घिर चुका है। कंगाली की राह पर इस देश को एक साथ कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान में आटा, दाल और खाने की चीजों का लगातार दाम बढ़ता जा रहा है। दुनिया के सामने कटोरा लेकर खड़े पाकिस्तान की अब जो तस्वीर आ रही है वो डराने वाली है। शहबाज सरकार ने लोगों का रमजान के महीने में जीना दुश्वार कर दिया है।

जी हां, अब हाल ही में पाकिस्तान में रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने में मुफ्त राशन बांटने के दौरान एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। राशन बांटने के दौरान भगदड़ देखने को मिली है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। ये मामला हादसा कराची के साइट इलाके में नौरस चौराहे के पास एक कारखाने से जुड़ा है। शुक्रवार की शाम को यहां मुफ्त राशन बांटा जा रहा था, जिसके कारण लोगों की भीड़ जुट गई थी। हर रमजान के दौरान यहां लोग राशन बांटते हैं। पुलिस ने कहा है कि मरने वालों में 3 बच्चे और 8 महिलाएं भी शामिल हैं।

गौरतलब है, पाकिस्तान में लगातार आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। महंगाई अब सच में पामें मुफ्त राशन वितरण के दौरान हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना दुखद इसलिए है क्योंकि मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं।किस्तानी जनता को मारने लगी है। रमजान के पाक महीने में जनता को दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं। पाकिस्तान के लोगों के लिए अब उनके परिवार का पेट भरना ही सबसे बड़ी चुनौती है। महंगाई अब इस कदर बढ़ गई है कि बड़ी संख्या में लोगों को दान पर निर्भर होना पड़ रहा है। मुफ्त राशन बंटने की खबर जंगल में आग की तरह फैलती है और देखते ही देखते भीड़ लग जाती है।

ये भी पढ़े: कंगाल pakistan अब बाढ़ से हुआ बेहाल,नहीं मिली सूखी जमीन तो मुर्दों को कहां दफनाएं?

कहां बांटा जा रहा था मुफ्त राशन?

पाकिस्तान में इस समय फलों से लेकर गेहूं का आटा अपने रेकॉर्ड दाम पर है। आम गरीब जनता की पहुंच से ये बाहर हो चुका है। फिर भी रमजान के महीने में कोई भूखा न रहे, इसके लिए कई संस्थाएं मुफ्त राशन बांटने का काम कर रही हैं। कराची में शुक्रवार को भी राशन बांटा जा रहा था, जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आटे की बोरियां कम थी वहीं उसे लेने वाले बड़ी संख्या में थे। हर व्यक्ति अपने लिए एक बोरी चाहता था, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे जमीन पर गिर गए। इस दौरान 3 बच्चे और 8 महिलाओं की मौत हुई है।

पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्त में लिया

जियो न्यूज के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मुफ्त राशन बांटने से पहले जानकारी नहीं दी गई थी। अगर जानकारी दी गई होती तो पुलिस लोगों को व्यवस्थित करने के लिए तैनात रहती। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस का कहना है कि भगदड़ के दौरान पानी की पाइपलाइन फट गई, जिससे स्थिति और खराब हो गई। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago