Pakistan on Jaishankar Terrorism Remarks: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने एक बयान में पाकिस्तान को लेकर कहा था कि, जिस तरह हमारा एक पड़ोसी है, जैसे हम आईटी (इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी) में एक्सपर्ट हैं, वो इंटरनैशनल टेररिज्म (Pakistan on Jaishankar Terrorism Expert Remarks) में एक्सपर्ट हैं। उनके इस बयान पर पाकिस्तान को इतनी करारी मिर्ची लगी है कि वो जल भून उठा है। इसके बाद पाकिस्तान हमेशा की तरह झूठ बोलना शुरू कर दिया। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने उनके बयान को अस्वीकार (Pakistan on Jaishankar Terrorism Expert Remarks) करार दिया। वैसे भी पाकिस्तान आतंकियों को पालता है लेकिन, जब इनपर कार्रवाई की बात आती है तो वो कतराने और झूठ बोलने लग जाता है। पाकिस्तानी मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने वाला बयान बताया। पाकिस्तान को इतना भी नहीं गिर जाना चाहिए। क्योंकि, पूरी दुनिया भली-भांती जानती है कि आतंकवाद का जड़ कहां से निकलता है। जयशंकर ने अपने बयान में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी डिप्लोमेसी के चलते अब आतंकवाद पर दुनिया की समझ में बदलाव हुआ है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका-पाकिस्तान का पक रहा खिचड़ी- एक बुलावे पर वॉशिंगटन पहुंचे बाजवा
पाकिस्तान को लगी मिर्ची
भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अक्सर तनावपूर्ण रहते हैं। इसका वजह आतंकवाद रहता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, यह बयान भारतीय नेताओं की ओर से आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने का एक और उदाहरण है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में भी पाकिस्तान का पुराना कश्मीर राग अलापा और भारत पर ‘कश्मीरियों पर अत्याचार’ का झूठा आरोप लगाया। सोमवार को जारी एक प्रेस रिलीज में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, दुनिया भी भगवा आतंकवाद’ से अच्छी तरह वाकिफ है। अब बात करते हैं पाकिस्तान के आतंकवाद के रवैये पर। इसका पोल पिछले ही महीने खुला है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATC) के एशिया-प्रशांत समूह ने धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने से संबंधित 11 में से 10 अंतरराष्ट्रीय मानकों पर पाकिस्तान की प्रभावशीलता को ‘निम्न’ स्तर का आंका था।
खुंखार आतंकियों का आका पाकिस्तान
ये वही पाकिस्तान है जिसके यहां पर खुंखार आतंकी हाफिज सईद, लखवी, मसूद अजहर, लश्कर का वित्तीय मामलों का प्रमुख मुहम्मद अशरफ, जमात-उद-दावा संस्थापक जफर इकबा और लश्कर से जुड़ा महमूद मोहम्मद अहमद बहजिक रहते हैं। इन सारों पर बैन लगा हुआ है और इनका मुल्क पाकिस्तान है।
बलूच और Pok के बच्चियों तक का रेप करती है पाकिस्तानी सेना
वैसे भी पाकिस्तान को अपनी बेइज्जती से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पाकिस्तान वो मुल्क है जिसके मंत्री जब लंदन जाते हैं तो चोर-चोर के नारे लगते हैं। जिसके प्रधानमंत्री रूसी राष्ट्रपति के सामने कांपने लगते हैं। जिसके नेताओं की बेडरूम के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर छाए रहते हैं। जिसके मंत्री अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए चाय कम पीने की सलाह देते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बलुचिस्तान और पीओके में पाकिस्तान की आर्मी और आईएसआई ने आतंकियों के साथ मिलकर उनकी जिंदगी को नर्क बना दिया है। पाकिस्तानी आर्मी इतनी हद तक गिर गई है कि वो छोटी बच्चियों तक के रेप करता है। यहां कि औरतों के बदन पर ड्रिल मशीनों से छेद करता है। पाकिस्तान दुनिया से इसपर क्या कहेगा?
यह भी पढ़ें- नए CDS के आते ही पीछे हटने लगा China- बॉर्डर छोड़कर भाग रही चीनी फौजें!
जैसे हम IT में एक्सपर्ट हैं, वो इंटरनैशनल टेररिज्म में एक्सपर्ट हैं
वडोदरा के एक कार्यक्रम में बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा था कि, जिस तरह हमारा एक पड़ोसी है, जैसे हम आईटी (इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी) में एक्सपर्ट हैं, वो इंटरनैशनल टेररिज्म में एक्सपर्ट हैं। यह कई साल से चल रहा है लेकिन हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि आतंकवाद आतंकवाद है। आज यह हमारे खिलाफ किया जा रहा है, कल यह आपके खिलाफ हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश ने इस तरह आतंकवाद नहीं अपनाया जैसा पाकिस्तान ने किया। आप मुझे दुनिया में कहीं भी दिखाइए कि पाकिस्तान ने इतने साल तक भारत के खिलाफ क्या किया है। 26/11 के मुंबई हमले के बाद हमारे लिए स्पष्ट होना जरूरी है कि ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है और इसके क्या परिणाम हो सकते हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…