अंतर्राष्ट्रीय

Joe Biden से बगावत पर उतरा पाकिस्तान, कहा- रूस से तेल नहीं गेहूं भी खरीदूंगा

Pakistan Will Buy Russian oil: पाकिस्तान ने अमेरिका को धमकी देते हुए साफ शब्दों में कहा है कि, वो रूस से तेल खरीदेगा (Pakistan Will Buy Russian oil) और उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने दुबई में कहा कि, हम भारत की तरह उन्हीं शर्तों में रूस से तेल खरीदेंगे (Pakistan Will Buy Russian oil) और जल्द ही ऐसा होने जा रहा है। पाकिस्तान रूस से सिर्फ ईंधन ही नहीं बल्कि गेहूं भी खरीदना चाहता है। यहां तक कि, पिछले महीने डार अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान भी यूएस विदेश विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में रूस से तेल खरीद के मामले पर चर्चा किया थे। लेकिन, अब उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दे दी है कि रूस से पाकिस्तान व्यापार करेगा और उसे ऐसा करने से अमेरिका तो क्या कोई भी नहीं रोक सकता है।

यह भी पढ़ें- Turkey-Pak का कट्टर दुश्मन भारत की शरण में, कहा- ठिकाने लगाने के लिए चाहिए टैंक

पाकिस्तान को रूस से रिश्ता रखने की कीमत भारी चुकानी पड़ेगी
पाकिस्तान अमेरिका से बगावत पर उतर रहा है। एक बार रूस से रिश्ता जोड़ने की तो वो भारी कीमत चुका ही चुका है। दरअसल, रूस ने जिस दिन यूक्रेन पर हमला बोला था उस दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मॉस्को में थे। जिसपर अमेरिका इतना ज्यादा भन्ना गया कि, अंत में उन्हें सत्ता से हांथ धोना पड़ा। अमेरिका ने साफ पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा था कि, जो भी देश रूस से व्यापार करेगा वो उसे बरबाद कर देगा। अब पाकिस्तान अपनी बरबादी एक बार फिर से अपने ही हाथों लिखने जा रहा है।

भारत को आगे कर सेफ हो रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान शायद ही कोई मौका हो जब भारत का नाम न लेता हो। अब यहां भी अपने आप को सेफ करने के लिए वो भारत का नाम ले रहा है। पाकिस्तान को शर्म आनी चाहिए कि वो जिस भारत के सहारे चल तक नहीं सकता उसके खिलाफ वो आतंक फैलाने की कोशिश करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि मंत्रालय रूस से समान शर्तों पर तेल खरीदने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा, अगले कुछ महीनों में आप देखेंगे कि सरकार इस संबंध में पाकिस्तान के पक्ष में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी। यह पहली बार नहीं है जब डार ने ऐसी टिप्पणी की है। डार ने पिछले महीने वाशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि उनका देश रूस से ईंधन खरीदने के लिए तैयार है, अगर वही दर जो भारत भुगतान कर रहा है, वह पाकिस्तान पर भी लागू हो तो।

यह भी पढ़ें- टूट गया Xi Jinping का सपना! पाकिस्तान के चक्कर में बुरा फंसा चीन

पाकिस्तान रूस से सिर्फ ईंधन नहीं गेहूं भी खरीदेगा
बता दें कि, पाकिस्तान सरकार रूस से गेहूं और ईंधन खरीद पर कई महीनों से विचार कर रही है। इस महीने कि शुरुआत में ही पाकिस्तान सरकार ने अपनी घरेलू कमी को पूरा करने के लिए रूस से 300,000 टन गेहूं आयात करने के लिए लगभग 112 मिलियन अमरीकी डालर के सौदे को मंजूरी दी थी। यह सौदा तब हुआ जब पाकिस्तान अपनी कमजोर अर्थव्यवस्था को संतुलित करने और विनाशकारी बाढ़ के बाद के प्रबंधन के लिए संघर्ष कर रहा था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago