BrahMos को देख इमरान खान के उड़े तोते, आखिर मिसाइल को रोकने में क्यों नाकाम रहा पाकिस्तान?

<p>
पाकिस्तान इन दिनों मिसाइल को लेकर भारत पर सवाल उठा रहा है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत की ओर से एक सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट उसके इलाके में क्रैश किया गया। जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। मिसाइल पाकिस्तान के इलाके मियां चन्नू में गिरी। पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मिसाइल ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वायु सेना लगातार भारत की तरफ से आ रहे सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट पर नजर बनाए थी।</p>
<p>
ऐसे में एक सवाल उठता है कि जब पाकिस्तान की वायुसेना भारत की तरफ से आ रहे ऑब्जेक्ट की निगरानी कर रही थी तो इसे मार क्यों नहीं गिराया? इसको लेकर एक्सपर्ट्स कहते है कि मिसाइल जिस तेज गति से पाकिस्तानी क्षेत्र में गई, पाकिस्तान के पास बहुत कम समय था कि वो इस पर किसी तरह की कार्रवाई करे।' एक्सपर्ट्स ने बताया कि फिलहाल पाकिस्तान और भारत के बीच किसी तरह के तनाव की स्थिति नहीं है, ये रेड अलर्ट की स्थिति नहीं है इसलिए पाकिस्तान मिसाइल की पहचान कर उसे गिरा नहीं पाया। वैसे भी जब कोई चीज इतनी तेजी से आ रही हो, तो आप बहुत कम चीजें कर पाते हैं।</p>
<p>
इस मामले को लेकर भारत या पाकिस्तान की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है कि किस मिसाइल ने पाकिस्तान की हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने बस इतना कहा है कि भारत की तरफ से एक सुपरसोनिक मिसाइल ने उसके सीमा क्षेत्र का उल्लंघन किया। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ये मिसाइल भारत की टॉप मिसाइल ब्रह्मोस का परीक्षण था जिसे भारत ने रूस के साथ मिलकर विकसित किया है। उनका ये आकलन पाकिस्तान के बाबर इफ्तिकार की टिप्पणियों पर आधारित है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी क्षेत्र में आए मिसाइल ने 200 किलोमीटर की यात्रा की और 40 हजार फीट की ऊंचाई पर ध्वनि की गति से 2.5 गुना से 3 गुना तक यात्रा की।</p>
<p>
आपको बता दें कि  ब्रह्मोस की अधिकतम गति भी इतनी ही है यानी ये मिसाइल ध्वनि की गति से तीन गुना अधिक की स्पीड से लगभग तीन हजार 704किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरती है। इसकी अधिकतम ऊंचाई भी लगभग 50 हजार फीट है। आपको बता दें कि मिसाइल टेस्टिंग को लेकर दोनों देशों के बीच का साल 2005में समझौता हुआ था। समझौते के तहत, प्रत्येक देश को बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण से कम से कम तीन दिन पहले इसकी सूचना देनी होती है। ये समझौता सभी तरह के मिसाइल परीक्षणों के लिए लागू होता है चाहे वो सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल हो या सतह से समुद्र में मार करने वाली मिसाइल।</p>
<p>
समझौते के अनुसार, मिसाइलों का प्रक्षेपण यानी जिस जगह से मिसाइल को छोड़ा जाना हो, वो जगह दोनों देशों की सीमा से 40 किलोमीटर की दूरी पर होनी चाहिए. मिसाइल को गिराने का स्थान नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 75 किलोमीटर दूर होना चाहिए। हालांकि, पाकिस्तान ने कहा कि भारत की तरफ से उसे ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इस घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी प्रतिक्रिया दी है। पंजाब के हफिजाबाद जिले में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा- 'हम भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिराने का जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम बरता।'</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago