अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अब भिखारियों की हो रही ताबड़तोड़ कमाई? वायरल वीडियो में बरसते दिखे पैसे

पाकिस्तान (Pakistan) में इस वक्त भारी तबाही मची हुई है। कंगाली की राह पर मुल्क कई सारी समस्याओं का एक साथ सामना करना पड़ा रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान में आटा, दाल और खाने की चीजों का लगातार दाम बढ़ता जा रहा है। आलम ये है पाकिस्तान में आर्थिक संकट की वजह लोगों के पास खाने के भी लाले हैं। रमजान के महीने में पाकिस्तान का हर आदमी अपना और अपने परिवार का पेट भरने की लड़ाई लड़ रहा है। पाकिस्‍तान में भीख मांगने वाले बच्‍चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में कई बच्‍चे जमीन पर बैठकर नोटों को गिनते दिख रहे हैं, उनमें से कई बच्‍चे नोटों को अपने कपड़ों की जेबों और शर्ट के अंदर की खोल से निकालते नजर आ रहे हैं। इतने नोटों के साथ देखकर, अब सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्‍तान की कंगाली पर चर्चा कर रहे हैं।

इस वीडियो को ट्विटर पर (@cctvidiots) ने ट्वीट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि पाकिस्तान में डिग्री वालों से ज्यादा भिखारियों की कमाई हो रही है। इस वीडियो को देख-देखकर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तानी हुकूमत को कोस रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, “ये दिल को ठेस पहुंचाने वाला है…पाकिस्तान कैसे बदहाल होता जा रहा है। जो पैसा विदेश से आता है उसे वहां की हुकूमत और आर्मी वाले गटक जाते हैं..फिर आवाम तरसती रहती है।

खाने के पड़े लाले

इन दिनों आर्थिक संकट से बुरी तरह जूझ रहे पाकिस्तान में आवाम को खाने-पीने की चीजों की किल्लत हो गई है। महंगाई ने वहां 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आमजन एक-एक पैसे के लिए तरस रहे हैं। पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू लगातार कम होती जा रही है। वहीं, उस पर अरबों डॉलर का विदेशी कर्ज हो गया है, जिसे वह चुकाने की स्थिति में नहीं है। अगर पाकिस्तान को आर्थिक पैकेज नहीं मिला तो वो दिवालिया हो जायेगा।

ये भी पढ़े: कंगले Pakistan में जनता का रोज़ा रखना हुआ कठिन, दाने दाने को मोहताज हुआ देश

राशन बंटा तो मची थी

पाकिस्तान में कंगाली काफी तेजी से बढ़ रही है आलम यह है कि कहीं राशन व खाद्य बंटने की सूचना मिलती है तो भारी भीड़ जमा हो जाती है। इसी तरह भीड़ जुटने के चलते वहां कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं, जिनमें दर्जनों लोगों की जान चली गई। कुछ लोगों को काम धंधा नहीं मिल रहा तो वे कमाने-धमाने के अन्य तरीके अपना रहे हैं।

भीख मांगने वालों की संख्या बढ़ रही

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों के कई तरह के वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में कई पाकिस्तानी युवा भीख मांगते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्‍य वीडियो में कुछ बच्चों को भीख में मिले रुपयों को गिनते देखा गया। जैसे कि, उपरोक्‍त वीडियो आप देख सकते हैं इसमें कई बच्चे नोटों को गिन रहे हैं। ये पैसा उन्हें भीख में मिला है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago