India से Pakistan गई अंजू का कथित तौर पर नसरुल्लाह से निकाह, अंजू का इस्लाम कबूल करना और उसके बाद पाक बिजनेसमैन के साथ-साथ पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का अंजू के प्रति नरमी कई संदेह पैदा करते हैं। पाकिस्तान के बिजनेसमैन मोहसिन अब्बासी ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर ‘हम उसे ऐसी ही मदद करेंगे, तो इसे देखकर बाक़ी लोग भी इस्लाम कबूल करेंगे।
Pakistan में लव जिहाद के जरिए धर्मांतरण का धंधा ज़ोरों पर है। अंजू अकेली नहीं,जो प्यार के जाल में फंसकर पाकिस्तान पहुंची हैं, अंजू के अलावे और भी कई लड़कियों की लम्बी क़तार है, जो इन दिनों अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान का रुख़ कर गयी हैं।ऐसी लड़कियों में कई देश की निवासी हैं।
मेक्सिको की रोज़ा पाकिस्तानी एजाज से की शादी
मेक्सिको की रहने वाली 49 साल की रोज़ा बुनेर 18 साल के एजाज अली से शादी करने के लिए पूरे दस्तावेज के साथ 17 जून को पाकिस्तान पहुंच गयी थीं। रोजा और एजाज की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई। प्यार में पड़ने के बाद रोजा एजाज से शादी करने के लिए पाकिस्तान आ गईं और उन्होंने इस्लाम भी अपना लिया। रोज़ा अब आयशा बीबी बन गयी है। शादी के बाद बनी आयशा बीबी 19 जुलाई को मैक्सिको लौट गयी।
पाकिस्तानी इकरामुल्ला से चिली निकोला ने किया निकाह
चिली की रहने वाली 36 साल की निकोला को टिकटॉक के जरिए पाकिस्तान के 27 साल के इकरामुल्ला से कथित तौर पर प्यार हो गया। दीवानगी इतनी बढ़ी कि पाकिस्तान आकर इकरामुल्ला से शादी रचा ली।
चीन की गाओ फैंग ने की पाकिस्तानी लड़के से शादी
Pakistan के लड़के के प्यार में पड़ने वाली चौथी महिला चीन की गाओ फैंग है। वह सख़्त चीनी शासन की परवाह किये बिना अपने इश्क की राह चल दी और प्यार में पाकिस्तान पहुंच गयी।उसकी प्रेम कहानी स्नैपचैट पर शुरू हुई थी, जिसके बाद उसने वीजा लिया और पाकिस्तान के लोअर डिर आ गई।
पाकिस्तानी लड़के से कथित प्यार में पड़ी सीकर की नाबालिग़ लड़की
दो दिन पहले की बात है। राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमोधपुर की रहने वाली एक नाबालिग़ लड़की अपने इंस्टाग्राम लवर से मिलने के लिए पाकिस्तान की डगर पर थी। इस नाबालिग़ के पिता फौजी हैं। पाकिस्तान जाने के लिए जयपुर से उसे उड़ान भरनी थी।लेकिन, एयरपोर्ट पर ही उसे हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि नाबालिग़ लड़की अपने प्रेमी से मिलने लाहौर जाना चाहती थी। लेकिन, उसने एयरपोर्ट काउंटर पर जब टिकट मांगा, तो सब हैरान रह गए। लड़की की उम्र देखकर टिकट चेकर और सिक्योरिटी गार्ड्स को अजीब महसूस हुआ। पूछताछ की गई, तो मालूम हुआ कि यह लड़की भी पाकिस्तान के ब्रेनवॉश अभियान का एक हिस्सा है। पूछताछ के दौरान उसने यह बताकर अधिकारियों को हैरान कर दिया कि ऐसा करने वाली वह अकेली नहीं है, प्यार के फेहरिस्त में उसके कई दोस्त हैं और इन सबके प्रेमी पाकिस्तानी लड़के हैं,सबके सब अपने-अपने कथित मोहब्बत के कॉन्टैक्ट में हैं।
घर में खाने के लाले,विदेशी लड़की के लिए मोहब्बत के प्याले
घर में खाने के लाले और विदेशी लड़की के लिए मोहब्बत के प्याले। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तानी लड़कों के दिल में अचानक उठी मोहब्बत की यह लहर किसी क़हर का हिस्सा तो नहीं।ऐसा इसलिए भी, क्योंकि जयपुर में पकड़ी गई लड़की ने पूछताछ में स्वीराक किया है कि उनके जैसी और भी कई लड़कियां है, जो पाकिस्तानी लड़के के संपर्क में हैं। ज़ाहिर है कि पाक के इरादे पाक तो नहीं, नापाक किस हद तक हैं,यह जांच-पड़ताल का गंभीर विषय है।
यह भी पढ़ें-सामने आया Pakistan का घिनौना चेहरा! जानिए अंजू पर मेहरबानी के पीछे का काला चिठ्ठा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…