अंतर्राष्ट्रीय

सामने आया वो Mr Bean जिसके बहाने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने की कंगाल पाकिस्तान की खिंचाई

जहां पिछले दिनों पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मैदान काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला तो इस दौरान सोशल मीडिया पर भी बड़ी रोचक जंग चल रही थी। जिससे शायद आप भी जरूर वकीफ होंगे। दरअसल,दोनों देशों के फैंस ‘मिस्टर बीन’ (Mr Bean) को लेकर भिड़ गए।आलम यह था कि टी20 वर्ल्ड कप के इस मैच के खत्म होने तक जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति और पाकिस्तान प्रधानमंत्री भी इस चर्चा में शामिल हो गए। जिस नकली मिस्टर बीन को लेकर यह पूरा मामला शुरू हुआ वह खुद घर पर बैठे इसका मजा ले रहे थे।

मालूम हो, मिस्टर बीन (Mr Bean) एक बेहद ही लोकप्रिय कार्टून और टीवी शो का कैरेक्टर है जो कि दुनिया भर में छा गया था। शो में यह किरदार ब्रिटेन के रोवन एटकिनसन ने निभाया था लेकिन पाकिस्तान के आसिफ मोहम्मद उनके हमशक्ल की तरह काम करते हैं। वह विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। वह सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं कई जगहों पर मिस्टर बीन बनकर गए हैं और यही उनकी पहचान है। एक कार्यक्रम के लिए उन्हें साल 2016 में जिम्बाब्वे जाना पड़ा और यहीं से पूरा मामला शुरू हुआ था।

सामने आया पाकिस्तानी मिस्टर बीन

दरअसल, जिम्बाब्वे की जीत के बाद हर जगह इस नकली मिस्टर बीन (Mr Bean) की चर्चा होने लगी।लेकिन इस बीच अब पाकिस्तानी मिस्टर बीन का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने जिम्बाब्वे को मैसेज भेजा है। पाकिस्तान का मिस्टर बीन उर्फ मोहम्मद आसिफ नामक कॉमेडियन ने साल 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। उस वक्त आसिफ ने खुद को मिस्टर बीन के तौर पर प्रजेंट किया और जिम्बाब्वेवासियों ने इसका यकीन भी मान लिया। हालांकि बाद में पता लगा कि वह असली मिस्टर बीन नहीं है। इस घटना को हालांकि 6 साल हुए हों लेकिन, जिम्बाब्वे वासियों के जेहन में यह बात अभी भी है, इसका सबूत पिछले दिनों वर्ल्ड कप के एक मुकाबले के बाद नजर आया। मौका था पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे। जिम्बाब्वे ने एक रन से पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। इस पर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगग्वा ने पाकिस्तान पर तंज कसा और अगली बार असली मिस्टर बीन भेजने की बात कह डाली।

आप भी देखिए वीडियो 

इसके बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ को आना पड़ा और ट्वीट करके अपनी भड़ास निकालनी पड़ी। ये अलग बात है कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच ट्विटर वॉर से पहले ही यह मुद्दा सोशल मीडिया पर तैर रहा था। अब इस पूरे घटनाक्रम में मुख्य किरदार पाकिस्तानी मिस्टर बीन का एक वीडियो सामने आया है। मोहम्मद आसिफ ने जिम्बाब्वे के लोगों को अपना खास मैसेज भेजा है। वीडियो में आसिफ मिस्टर बीन के किरदार में ही नजर आ रहा है। असली मिस्टर बीन की नकल उतारते हुए वह जिम्बाब्वे के लोगों की तारीफ कर रहा है और आखिर में कहता है- आई लव यू जिम्बाब्वे। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago