अंतर्राष्ट्रीय

रूसी नौसैनिक ठिकाने पर यूक्रेनी हमला,दावा-धमाकों से रूस को भारी नुकसान

रूस की तरफ से ईरानी ड्रोन हमले का सामना कर रहे यूक्रेन (Ukraine) ने अब घातक पलटवार किया है। इस दौरान यूक्रेन के घातक ड्रोन विमानों ने रूस के क्रीमिया शहर के सेवास्‍तोपोल के तट पर नौसैनिक अड्डे को निशाना बनाया है। यही नहीं रूस का दावा है कि इस यूक्रेनी हमले को उन्‍होंने विफल कर दिया है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में रूसी नौसैनिक अड्डे पर जोरदार धमाके देखे गए हैं। रूस के काला सागर में तैनात जंगी जहाज सेवास्‍तोपोल नौसैनिक अड्डे पर डेरा जमाए हुए हैं।

यूक्रेन का दावा है कि उन्‍होंने रूस के कई जंगी जहाजों को इस हमले में तबाह कर दिया है। स्‍थानीय मीडिया ने खुलासा किया है कि बचावकर्मी सुबह हुई घटना के बाद अभी शाम तक राहत और बचाव के प्रयास कर रहे हैं। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि यूक्रेनी हमले से उनके घर और खिड़कियां हिल गईं। वहीं नेवल बेस के अंदर से काला धुंआ देखा गया है। वहीं एक वीडियो में नजर आ रहा है कि रूस के हेलिकॉप्‍टर पानी के अंदर छिपे ड्रोन को बर्बाद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन पानी के अंदर से रूस के युद्धपोत की ओर बढ़ रहा था।

अमेरिका के ग्‍लोबल हॉक ड्रोन

रूसी हेलिकॉप्‍टर ने पहले मिसाइलें दागीं फिर मशीनगन से जमकर फायरिंग की। वहीं सेवास्‍तोपोल के गवर्नर ने दावा किया है कि इस हमले में शहर के आधारभूत ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्‍होंने कहा कि काला सागर में तैनात रूसी युद्धपोत एक ड्रोन हमले का सामना कर रहे हैं। हालात नियंत्रण में हैं। रूसी सूत्रों ने बताया कि अड्डे पर तैनात एयर डिफेंस सिस्‍टम ने करीब 5 घंटे तक यूक्रेनी हमलों का करारा जवाब दिया। रूस ने दावा किया कि अमेरिका के ग्‍लोबल हॉक ड्रोन विमान भी काला सागर के ऊपर से उड़ रहे थे ताकि रूसी जवाबी कार्रवाई पर नजर रखी जा सके।

ये भी पढ़े: Putin का नया दांव,दुनिया के नक्शे से ब्रिटेन-अमेरिका के चारों खाने चित करेगा?

सेवास्‍तोपोल रूसी नौसेना के काला सागर बेडे़ का मुख्‍यालय है। यहां पर सभी यात्री जहाजों को जाने पर रोक दिया गया है। इससे पहले रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल करने के दावों को खारिज करते हुए, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने इस तरह के आरोपों पर कीव के साथ बातचीत के लिए तेहरान की ओर से इच्‍छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘हम यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस के ईरानी ड्रोन के उपयोग पर कुछ देशों के निराधार दावों को द्दढ़ता से खारिज करते हैं। हम यूक्रेनी अधिकारियों को विशेषज्ञों की द्विपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago