अंतर्राष्ट्रीय

जब-जब मातम में बदला जश्न, सियोल ने याद दिलाए ये खतरनाक हादसे

दुनियाभर से कई बार ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जब जश्न का माहौल मातम में तब्दील होने में समय नहीं लगा। कई बार लोगों की खुशी को चीख-पुकार में बदलते देखा गया। कई यात्राओं, खेल के मैदानों, जश्न के माहौल के बीच अचानक एक भगदड़ ने सबकुछ तबाह करने का काम किया है। बीते दिन शानिवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला। हैलोवीन पार्टी के दौरान मची भगदड़ में 151 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 270 के लापता होने की कम्प्लेंट दर्ज कराई गई है। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और कई लोगों की जानें चली गई। इससे पहले भी कई बड़े हादसे हुए हैं जिनमें सैकड़ो लोग मारे गए हैं। यहां पढ़िए बीते दशक में हुए कुछ दर्दनाक हादसे जिनमें सैकड़ों लोगों की जानें गई।

इससे पहले सऊदी अरब के मक्का में 2000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। यह हादसा 2015 के वार्षिक हज के दौरान हुआ था। इस दौरान यहां पर देश-दुनिया के लाखों मुस्लिम हज यात्रा के लिए इकट्ठा हुए थे। यहां पर भी भारी भीड़ और भगदड़ के बीच हजारों लोगों कुचले गए थे। बाद में इस हादसे की भयानक तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें देखा जा सकता है कि लाशों को जेसीबी से हटाया गया था।

इसी महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया में भी एक भीषण हादसे में करीब 130 लोगों की मौत हो गई थी। यह लोग एक फुटबॉल स्टेडियम में मैच देखने के लिए आए हुए थे। इंडोनेशिया के ईस्ट जावा के मलंग में यह हादसा हुआ था।

ये भी पढ़े: South korea: 3 साल बाद जश्न और हजारों की भीड़,हैलोवीन फेस्टिवल में ऐसे चली गईं 151 जिंदगियां

भारत में भी एक बड़े आयोजन के लिए इकट्ठा हुए लोगों के बीच भगदड़ मचने से करीब 115 लोगों की मौत हो गई थी। यह आयोजन नवरात्रि के समय 2013 में दतिया जिले के रतनगढ़ माता मंदिर में हो रहा था। मारे जाने वालों में 30 बच्चे भी शामिल थे।

पश्चिमी अफ्रीका के आइवरी कोस्ट में भी भगदड़ मचने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। नए साल के उपलक्ष्य में यहां लोग जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी बीच यहां पर भगदड़ मच गई थी। यह हादसा आइवरी कोस्ट के अबिडजन में 2013 में हुआ था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago