कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) के आर्मी चीफ जनरल मुनीर ने स्वतंत्रता दिवस पर भारत के खिलाड़ खूब ज़हर उगला है। उन्होंने दावा किया कि कश्मीर को उसी तरह से ‘आजादी’ मिलेगी, जैसे पाकिस्तान को 76 साल पहले मिली थी। बलूचिस्तान के लोगों का अपहरण करके उनकी हत्या कर रहे पाकिस्तानी सेना के प्रमुख ने कश्मीर को लेकर दुनिया से गुहार लगाई। जनरल मुनीर ने दावा किया कि भारत ने कभी भी पाकिस्तान के विचार को स्वीकार नहीं किया लेकिन हम अपनी रक्षा करना जानते हैं।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान में भारत का खौफ साफ नजर आया। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि हमने यह आजादी बहुत संघर्ष के बाद हासिल की है और हम जानते हैं कि कैसे इसकी रक्षा करनी है। उन्होंने दावा किया कि भारत हिंदुत्व की विचारधार के आधार पर चल रहा है और दुनिया को गंभीरता के साथ देखने की जरूरत है। जनरल मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान किसी भी आक्रामक अभियान के आगे झुकेगा नहीं।
पाकिस्तान(Pakistan) के आर्मी चीफ एक तरफ जहां भारत को गीदड़भभकी दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने खुद ही मान लिया कि देश में सेना के खिलाफ लोग दो फाड़ हो गए हैं। जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और देश को बांटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने पाकिस्तानी जनता को साधने की कोशिश की जो इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सेना के खिलाफ हो गई है। इमरान खान समर्थकों ने पिछली बार अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद आर्मी के मुख्यालय पर हमला कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Pakistan से अंजू का वीडियो आया सामने, कहा- ‘मैं गद्दार नहीं, नसरुल्ला के साथ आऊंगी भारत’
यही नहीं लाहौर के कोर कमांडर के घर को जला दिया था। इसे जिन्ना हाउस कहा जाता था और बाद में इस कोर कमांडर को बर्खास्त कर दिया गया। जनरल मुनीर ने कहा कि सेना और देश के बीच में मतभेद पैदा करने की कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि सेना के अंदर सभी चुनौतियों के खिलाफ इच्छाशक्ति और क्षमता है। पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने जनता को अपने साथ लाने के लिए मजहब का भी सहारा लिया और कुरान की आयतों का उल्लेख करके लोगों को एकजुट करने की कोशिश की।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…