Hindi News

indianarrative

Pakistan से अंजू का वीडियो आया सामने, कहा- ‘मैं गद्दार नहीं, नसरुल्‍ला के साथ आऊंगी भारत’

हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) से अंजू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने पति नसरुल्लाह के साथ भारत आने की बात कर रही हैं। आपको बता दें कि अंजू अपने पाकिस्‍तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्‍ला से मिलने जुलाई में खैबर पख्‍तून्‍ख्‍वां गई थीं। अंजू का वीजा जो 20 अगस्‍त को खत्‍म होना था अब एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अंजू की मानें तो भारत और पाकिस्‍तान दोनों ही खूबसूरत देश हैं और वह गद्दार नहीं है।

नसरुल्‍ला के साथ मौजूद अंजू ने कहा, ‘सबको यही लग रहा है कि मैं आकर यहीं की तारीफ कर रही हूं। ऐसा नहीं है , जो है वही बता रही हूं। भारत भी खूबसूरत है और यह एक ही जमीन है। बॉर्डर तो बाद में बना है। मुझे भारत से प्‍यार नहीं है, ऐसा हरगिज नहीं है।’ उसने आगे कहा, ‘मैं इंडिया भी वापस जाऊंगी। अकेले भी जाऊंगी और साथ में भी जाऊंगी।’ अंजू का कहना है कि उसे लेकर मीडिया में काफी अफवाहें हैं। उसकी एक फोटो दिखाकर कहा जा रहा है कि इसने अपने देश से गद्दारी की है, बच्‍चों के साथ गलत किया है। लेकिन ऐसा नहीं है और उसने कहा, ‘मैं भी इंसान हूं।’ अंजू ने कहा है कि मेरे लिए थोड़ा सा पॉजिटिव सोंचे और वह किसी की दुश्‍मन नहीं है।

नसरुल्‍ला की अपील

नसरुल्‍ला ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि वह भारत सरकार से अंजू के बच्‍चों को पाकिस्‍तान (Pakistan) भेजने की अपील करेगा। वहीं अंजू के भारतीय पति अरविंद ने साफ कर दिया है कि बच्‍चे उसके पास भारत में ही रहेंगे। अरविंद ने अंजू के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। इस एफआईआर की वजह से नसरुल्‍ला काफी नाराज है। उसने भारतीय मीडिया से बातचीत में अपना गुस्‍सा जताया। उसने कहा है कि वह किसी से नहीं डरता है। साथ ही उसने अंजू को सुरक्षा देने की शर्त पर उसे भारत की भेजने की बात कही।

यह भी पढ़ें: Pakistani Social Media: पाकिस्तान से मेवात दंगों का कनेक्शन