अंतर्राष्ट्रीय

Russian तेल के लिए चीनी मुद्रा में पेमेंट! आखिर क्या है इसके पीछे का पूरा खेल? जानें युआन के इस्‍तेमाल का सच

भारत की कुछ रिफाइनरियां रूस (Russian) को क्रूड ऑयल की पेमेंट चीनी मुद्रा युआन में कर रही हैं। इससे चीन काफी ज्यादा खुश है। उसे यह लगने लगा है कि युआन जल्द ही वैश्विक मुद्रा कहे जाने वाले अमेरिकी डॉलर का विकल्प बन सकता है। हालांकि, भारत ने शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि यह सिर्फ चंद दिनों के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था है। पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के कारण रूस और भारत दोनों को ही पेमेंट के लिए डॉलर का विकल्प खोजना था। युआन में पेमेंट के बाद से ही चीन गदगद हो गया है।।

भारत सिर्फ 10 फीसदी पेमेंट ही युआन में कर रहा है

ऐसा कहा जा रहा है कि भारत सिर्फ 10 फीसदी पेमेंट ही युआन में कर रहा है और बाकी के लिए वह रुपए और दिरहम का ही प्रयोग कर रहा है। न्‍यूज वेबसाइट द प्रिंट की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। भारत और रूस के बीच पिछले काफी समय से पेमेंट का मसला अटका हुआ था लेकिन अब लगता है कि यह मसला सुलझ गया है।

पहले खबरें आई थी कि भारत ने दिरहम का प्रयोग करके रूसी तेल के लिए भुगतान करना शुरू कर दिया है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना था कि यह विकल्प लंबा नहीं टिक सकता है क्योंकि रूस अपने प्रयोग से ज्‍यादा दिरहम जमा नहीं करना चाहेगा। यही वजह थी कि रूस को रुपए में भुगतान भी नहीं हो पा रहा था। अप्रैल में रूसी उप प्रधानमंत्री और उद्योग मंत्री डेनिस वैलेंटाइनोविच मंटुरोव के हवाले से खबर आई थी कि भारत की तरफ से आयात की कमी के कारण रुपए का उपयोग नहीं हो पा रहा है।

डॉलर में क्‍यों नहीं हो सकती पेमेंट

अमेरिकी प्रतिबंध और यूरोप की तरफ से तेल की तय कीमतों की वजह से तेल आयात में तेजी आई। भारत ने रूस से अपनी कच्चे (Russian) तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात के तरीके में दो बड़े बदलाव किए। पहला बदलाव रूस से भारत के तेल आयात में तेज वृद्धि थी जिसमें भारत ने रूस की तरफ से मिली छूट का फायदा उठाया था। दूसरा बदलाव था कि इस आयात  के लिए भुगतान के मामले में भारत को वैकल्पिक मुद्राओं पर निर्भर रहना होगा। प्रतिबंधों के बाद रूस अमेरिकी डॉलर में व्यापार नहीं कर सकता है। जबकि जंग से पहले इसी मुद्रा में भुगतान किया जाता था।

रूस आसानी से रुपए के विपरीत युआन को भुगतान के रूप में स्वीकार कर सकता है

साल 2023 कैलेंडर वर्ष के पहले तीन महीनों में रूस (Russian) की तरफ से चीन को होने वाले निर्यात में करीब 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह 33.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। जबकि इसकी तुलना में साल 2022-23 वित्तीय वर्ष में भारत और रूस के बीच कुल व्यापार यानी आयात और निर्यात दोनों 39.8 बिलियन डॉलर था। इससे पता चलता है कि रूस कितनी आसानी से रुपए के विपरीत युआन को भुगतान के रूप में स्वीकार कर सकता है। रूस के पास रुपए की तुलना में युआन खर्च करने के अधिक विकल्‍प हैं। हाल ही में विशेषज्ञों ने कहा था कि भारत और चीन के बीच तनाव को देखते हुए रूस, भारत पर युआन में भुगतान करने के लिए दबाव नहीं डालेगा।

यह भी पढ़ें: भारत-Russia को मिल गया युआन का तोड़! इस दोस्त देश से मिल सकती है बड़ी राहत

सिर्फ 10 फीसदी पेमेंट

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के एक सीनियर अधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नाम न छापने की शर्त पर वेबसाइट से पुष्टि की है कि रूस को युआन में भुगतान हो रहा है। अधिकारी ने बताया की भुगतान रुपए और दिरहम में हो रहा था। लेकिन इस प्रक्रिया में समय लग रहा है और रूसी संस्थाओं को भुगतान में देरी हो रही है। अधिकारी के मुताबिक रूसी तेल के लिए जितना भुगतान किया जाता है, उसका सिर्फ 10 फीसदी ही युआन में पेमेंट हो रहा है। हालांकि अभी तक विदेश मंत्रालय की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago