अंतर्राष्ट्रीय

चीन की 64 फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित, 23 जनवरी के बाद भयानक होगी स्थिति! देखें क्यों

Covid Cases In China: चीन में एक बार फिर से कोरोना के संक्रमण (Covid Cases In China) तेजी से फैल रहा है। हाल यह है कि, अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं है। बेड तो बेड जमीन तक पर लोगों को लेटा कर इलाज किया जा रहा है। हालात इतने खाराब हैं कि, शवदाह गृह के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों को कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे हालात में भी चीन कोरोना संक्रमितों (Covid Cases In China) के आंकड़ों को छुपा रहा है। जिसे लेकर दुनिया में नया बवाल शुरू हो गया है। कई पश्चिमी देश चीन के कोरोना वाले आंकड़ों पर संदेह जता चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तो चीन से महामारी के पैटर्न को समझने के लिए अधिक डेटा तक की मांग की है। इस बीच चीन के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालय पेकिंग यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया हैय़ यूनिवर्सिटी ने एक स्टडी में बताया कि, चीन में 11 फरवरी तक 90 करोड़ लोग कोरोना वायरस (Covid Cases In China) से संक्रमित हो चुके हैं।

चीन की 64 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित
पेकिंग यूनिवर्सिटी ने अपनी स्टडी में बताया है कि चीन की 64 फीसदी आबादी कोरोना के चपेट में है। चीन के सरकारी डेटा में अभी तक सिर्फ 20 लाख लोगों के ही कोरोना संक्रमित होने का दावा किया गया है। रिपोर्ट में कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित गांसु प्रांत को बताया गया है। यहां की 91 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है। इसके बाद युन्नान का नंबर है, जहां 84 फीसदी को कोरोना होने का अंदेशा है। तीसरे नंबर पर किन्हाई प्रांत हैं, जहां 80 फीसदी लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का दावा किया गया है। एक शीर्ष चीनी महामारी विज्ञानी ने भी चेतावनी दी है कि ग्रामीण चीन में नए साल के दौरान मामले बढ़ेंगे। हालांकि सरकारी अधिकारियों का कहना है कि कई प्रांत और शहर संक्रमण के पीक को पार कर चुके हैं।

23 जनवरी के बाद और बुरे हो जाएंगे चीन में हालात
चीन में हालात इतने जल्दी ठीन होने वाले नहीं है। अभी तीन महीने तक यही हालात देखने को मिल सकते हैं। यानी अभी चीन में और भी बुरी परिस्थिति देखने को मिलने वाली है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के पूर्व प्रमुख जेंग गुआंग ने कहा है कि, चीन में कोविड लहर का चरम दो से तीन महीने तक रहने की उम्मीद है। लाखों चीनी महामारी शुरू होने के बाद पहली बार 23 जनवरी को मनाए जाने वाले चीनी लूनर नव वर्ष के लिए अपने गृह नगर की यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में महामारी और भी तेजी से फैलने वाली है। चीन ने जीरो-कोविड पॉलिसी को छोड़ने के बाद से रोजाना कोविड के आंकड़े देना बंद कर दिया है। लेकिन, उसकी सच्चाई समय समय पर सामने आते रहती है।

यह भी पढ़ें- दूसरा Sri Lanka बनने से एक कदम दूर, पाकिस्तानियों की थाली से रोटी के बाद अब दाल भी गायब

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago