Hindi News

indianarrative

यूक्रेनी अपराधियों की आई शामत! अमेरिकी हथियार की कालाबाजारी के खुलासे पर NATO देशों में बवाल

यूक्रेनी अपराधियों के हाथ लगे कई अमेरिकी हथियार

Ukraine Weapons: अमेरिका से यूक्रेन भेजे गए कई सैन्य हथियार अपराधियों के हाथ लग गए हैं। यही नहीं अब यह हथियार यूक्रेन के ब्लैक मार्केट में बेचे जा रहे हैं। इसका खुलासा सबसे पहले अमेरिकी खोजी पत्रकार सेमुर हर्श ने इस साल की शुरुआत में कर दिया था तब उन्होंने बताया था कि पश्चिम को पता है कि उसने यूक्रेन को जो हथियार आपूर्ति की थी, वह ब्लैक मार्केट में बेची जा रही है। अब अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी अमेरिकी हथियारों को ब्लैक मार्केट में बेचे जाने की पुष्टि कर दी है।

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

पेंटागन की रिपोर्ट के हवाले से एक अमेरिकी मिलिट्री न्यूज आउटलेट ने दावा किया है कि यूक्रेनी सैनिकों के लिए पश्चिमी देशों से मिले कुछ हथियारों और उपकरणों को पिछले साल तस्करों, अपराधियों और वॉलियंटर फाइटर्स ने चुरा लिए थे। अमेरिका के इस खुलासे से नाटो (NATO) देशों में हड़कंप मचा हुआ है। आउटलेट ने पेंटागन इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) रिपोर्ट के हवाले से यूक्रेन में अमेरिकी हथियारों की तस्करी का खुलासा किया है। इस जानकारी को सूचना की स्वतंत्रता अधिनियम के जरिए पेंटागन से प्राप्त किया गया था। इसमें फरवरी 2022 से सितंबर 2022 तक की अवधि की जांच शामिल थी। दस्तावेज में कहा गया है कि डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के अधिकारी उन क्षेत्रों का दौरा करने में असमर्थ थे, जहां यूक्रेन को दिए गए हथियारों और उपकरमों का इस्तेमाल या भंडारण किया जा रहा था। इस कारण अमेरिकी रक्षा सहयोग कार्यालय की यूक्रेन में अमेरिकी हथियारों की निगरानी करने की क्षमता पर काफी असर पड़ा।

ये भी पढ़े: Ukraine की पाकिस्तान को दो टूक! कहा- PAK के साथ हथियारों की कोई डील नहीं

ब्लैक मार्केट में कैसे गए अमेरिका हथियार

दस्तावेज में तर्क दिया गया है कि यूक्रेन में रूसी स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन की शुरुआत के बाद बहुत कम संख्या में अमेरिकी सैन्य अधिकारी तैनात हैं। ऐसे में शस्त्र निर्यात नियंत्रण अधिनियम के तहत यूक्रेन को दिए गए सभी अमेरिकी सैन्य उपकरणों को ट्रैक करने और निगरानी करने की क्षमता प्रभावित हुई है।

अमेरिका के किन हथियारों पर खतरा

पिछले साल यानी 2022 में अमेरिका ने जो हथियार यूक्रेन को सौंपे थे, उनमें स्टिंगर और जेवलिन मिसाइलें, होवित्जर, ग्रेनेड लांचर, हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम NASAMS, फीनिक्स घोस्ट ड्रोन और हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम HIMARS शामिल हैं।