अंतर्राष्ट्रीय

अब क्या America तैनात करेगा परमाणु बम? Putin की धमकी के बाद एक्शन में दिखा पोलैंड

अमेरिका और रूस के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई विश्लेषक फ़िलहाल ये कह रहे है कि पुतिन (Putin) परमाणु हथियारों के सबसे बड़े जखीरे का इस्तेमाल करेंगे इसकी आशंका कम है। हालांकि ऐसा कहते हुए वो बहुत सावधानी बरत रहे हैं। वहीं अब रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की खौफनाक धमकी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन की चेतावनी के बीच पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने परमाणु बम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

नाटो के सदस्‍य पोलैंड के राष्‍ट्रपति आंद्रेज डूडा (Andrzej Duda) ने कहा है कि उनके देश को अपनी जमीन पर अमेरिकी परमाणु बम को तैनात करने में कोई परेशानी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि नाटो सदस्‍य के नाते पोलैंड अपनी जमीन पर परमाणु हथियार साझा करने की योजना में शामिल होना चाहता है। इस दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि साल 1962 के क्‍यूबा संकट के बाद परमाणु तबाही का खतरा सबसे ज्‍यादा हो गया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि पुतिन ऐसे व्‍यक्ति हैं जो झूठ नहीं बोलते हैं।

पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने परमाणु हथियार हासिल करने की अपने मन की बात ऐसे समय पर बताई जब रूस ने यूक्रेन की मदद करने पर उन्‍हें कई बार सैन्‍य संघर्ष की धमकी दी है। ब्रिटेन और फ्रांस दोनों ही परमाणु हथियारों से लैस हैं। लेकिन जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड, इटली और तुर्की ये सभी अमेरिकी परमाणु हथियार साझा करने की योजना के सदस्‍य देश हैं। इन देशों में अमेरिका ने 100 से ज्‍यादा बी-61 परमाणु बम बिल्‍कुल तैयार अवस्‍था में रखे हैं। पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘सबसे पहले हमारी समस्‍या यह है कि हमारे पास परमाणु हथियार नहीं हैं।’

ये भी पढ़े: इतने साल चलेगा रुस-यूक्रेन युद्ध! Baba Vanga की भविष्यवाणी ने मचाई खलबली

पोलैंड को धमकी दे चुका है रूस

एक इंटरव्‍यू में राष्‍ट्रपति डूडा (Andrzej Duda) ने बताया , परमाणु हथियार साझा करने की योजना में शामिल होने की हमेशा से ही एक गुंजाइश रहती है। यह टॉपिक अभी पूरी तरह से खुला हुआ है। पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने यह नहीं बताया कि उन्‍होंने अमेरिकी सरकार में किससे परमाणु हथियारों को रखने के बारे में बात की है। इससे पहले सत्‍तारूढ़ लॉ एंड जस्टिस पार्टी के प्रमुख जारोस्‍लाव ने कहा था कि उनका देश अमेरिकी परमाणु बम को रखने पर विचार कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि हमने अमेरिकी नेताओं से इस तरह की संभावना पर बात की है।

अमेरिका अगर पोलैंड में परमाणु बम तैनात करता है तो इससे रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का भड़कना तय है। पुतिन ने ऐलान किया है कि अगर उनके पड़ोसी देशों की सैन्‍य क्षमता कोई बड़ा बदलाव होता है तो वह इसका करारा जवाब देंगे। रूस पहले ही यूक्रेन को हथियारों की सप्‍लाइ करने के मामले में पोलैंड को धमकी दे चुका है। पोलैंड और रूस के विवाद से अमेरिका के साथ संघर्ष छिड़ने की आशंका काफी बढ़ गई है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago