अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan में PM Modi का गुणगान! कहा -“वह जो चाहेंगे होकर रहेगा, पाक पर सिर्फ मोदी की सुनते हैं बाइडेन”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM  Modi) एक बार फिर अमेरिका के दौरे पर रवाना होने वाले हैं। व्‍हाइट हाउस में 22 जून को उनका स्‍वागत होगा। अपने इस दौरे पर वह दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। पाकिस्‍तान में भी उनके इस दौरे को लेकर काफी सुगबुगाहट है। अमेरिका स्थित पाकिस्‍तानी मूल के बिजनेसमैन साजिद तरार ने एक इंटरव्‍यू में पीएम मोदी (PM  Modi) के दौरे को लेकर कई बातें कही हैं। साजिद ने जहां पीएम मोदी (PM  Modi) के दौरे को भारत का प्रभाव बताया है तो उन्‍होंने पाकिस्‍तान को भी एक सलाह दी है।

पाकिस्‍तानी ब‍िजनेसमैन साजिद तरार ने आरजू काजमी को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि पीएम मोदी के अमेरिका जाने से पहले वहां के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत आए। उनके राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) ने अजित डोवाल से मुलाकात की। उनकी मानें तो अमेरिका दौरे पर भारत के साथ राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और उनका प्रशासन कई बड़ी डील्‍स साइन करने वाला है। उन्‍होंने जानकारी दी कि वॉशिंगटन डीसी में तैयारियां चल रही हैं। साथ ही सात हजार भारतीयों को व्‍हाइट हाउस में इनवाइट किया जाएगा।

क्‍यों भारत को मिलती तवज्‍जो

साजिद तरार बोले किसी और पीएम को इतनी तवज्‍जो नहीं मिली उसकी कई वजहें हैं मगर चार कारण सबसे अहम हैं। साजिद के मुताबिक भारत ने अमेरिका को यह अहसास करा दिया है कि अगर उसे चीन से लोहा लेना है तो फिर बिना उसके कुछ काम नहीं बन सकता। अपनी विदेश नीति से वह अमेरिका को यह बताने में सफल रहा है कि उससे अच्‍छा साझीदार उसे चीन के खिलाफ नहीं मिल सकता। यहां पर आईआईटी के पढ़े लोग कई बड़ी कंपनियों के सीईओ हैं जैसे अजय बंगा जो अब वर्ल्‍ड बैंक जैसे संगठनों के मुखिया हैं।

यह भी पढ़ें: Pakistan की खस्ता अर्थव्यवस्था! बढ़ते क़र्ज़ ने तोड़ी कमर, कंगाली में शुरू हुआ बार्टर सिस्टम

भारतीय समुदाय अमेरिका में काफी मजबूत है और व्‍हाइट हाउस में करीब 300 नियुक्तियां भारतीय अमेरिकियों की है। यहां तक कि उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल से हैं। अमेरिका के अंदर भारतीयों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। पांच से सात कांग्रेसमैन हैं। रिपब्लिकन पार्टी के दो उम्‍मीदवार जो राष्‍ट्रपति की उम्‍मीदवारी में हाथ आजमा रहे हैं, वो भी भारतीय हैं। निक्‍की हेली और विवेक रामास्‍वामी। तरार ने तो 37 साल के रामास्‍वामी को अमेरिका राष्‍ट्रपति पद का मजबूत दावेदार करार दे दिया। साजिद तरार के मुताबिक पाकिस्‍तान को भारत से नफरत है मगर उसे भारत की अच्‍छी चीजों से सीखने की जरूरत है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago