अंतर्राष्ट्रीय

Putin का नया दांव,दुनिया के नक्शे से ब्रिटेन-अमेरिका के चारों खाने चित करेगा?

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच पिछले आठ महीने से युद्ध लगातार जारी है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं युद्ध और भी ज्यादा भयावह हो जा रहा है। पहले ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है। परन्तु, बीते दिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने इससे इनकार कर दिया। हालांकि, रूस लगातार अमेरिका समेत पश्चिमी देशों पर नाराजगी जाहिर कर रहा है। परमाणु हमले से मना करने के बावजूद भी इससे जुड़ा अभ्यास कर रहा है। हाल ही में एक टॉप रूसी मिलिट्री एक्सपर्ट ने इस बात का दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु अभ्यास में ब्रिटेन और अमेरिका को दुनिया के नक्शे से मिटाने का पूर्वाभ्यास किया है।

रूस की राष्ट्रीय रक्षा पत्रिका के एडिटर-इन-चीफ कर्नल इगोर कोरोटचेंको ने कहा कि अगर रूस परमाणु हमलों की चपेट में आता है तो यह अभ्यास ब्रिटेन और अमेरिका को जवाबी हमले में मिटाने का अभ्यास करने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में समा जाएगा, जबकि अमेरिका के स्थान पर कॉमरेड स्टालिन के नाम पर एक समुद्री जलडमरूमध्य होगा। कोरोटचेंको ने रूसी सरकार के टीवी चैनल को बताया कि रणनीतिक प्रशिक्षण अभ्यास का उद्देश्य था, जिसे ऑपरेशन थंडर के रूप में जाना जा रहा है। इसे पुतिन ने यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच में शुरू किया है, जिसपर पूरी दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं।

‘जवाबी कार्रवाई के लिए हो रहा यह अभ्यास’

‘द सन’ वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने आगे कहा, मैं जज नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह (रूसी अभ्यास) एक जवाबी कार्रवाई के लिए किया जा रहा था। उन्होंने आगे कहा,  इस संबंध में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमने दिखाया कि हमारे मुख्य दुश्मन कौन हैं और कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। संकेत (अमेरिका और ब्रिटेन को) भेज दिए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास अमेरिका में उसकी जगह पर कॉमरेड स्टालिन के नाम पर एक समुद्री जलडमरूमध्य और ग्रेट ब्रिटेन के स्थान पर अटलांटिक महासागर होगा. ऐसे में उन्हें शांत हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कोई हम ब्लैकमेल नहीं कर रहे हैं। एक बार अगर हमला हम पर होता है तो हम वास्तव में यही करने जा रहे हैं। बीते दिनों अभ्यास के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। रूसी मिलिट्री द्वारा संचालित ज़्वेज़्दा वेबसाइट द्वारा जारी वीडियो में सशस्त्र बलों को कंप्यूटर के सामने यार्स बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करते हुए दिखाया गया है। अन्य फुटेज में एक सिनेवा इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को बैरेंट्स सी में एक पनडुब्बी से दागा जा रहा है। क्रेमलिन ने भी बयान दिया है कि अभ्यास के लिए निर्धारित सभी कार्यों को पूरा किया गया और जिन मिसाइलों का परीक्षण किया गया, वे अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच गईं।

ये भी पढ़े: जानिए रूस के डेड हैंड के बारे में,जो परमाणु हमला होने पर छुड़ा देगा दुश्मन के छक्के

यूक्रेन (Ukraine) में परमाणु हथियारों के उपयोग से रूस का इनकार

बीते दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के किसी भी इरादे से इनकार किया लेकिन वहां के संघर्ष को पश्चिम द्वारा अपने वैश्विक प्रभुत्व को सुरक्षित करने के कथित प्रयासों के हिस्सा बताया। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि वैश्विक प्रभुत्व के पश्चिम के प्रयास नाकाम होंगे। पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय विदेश नीति विशेषज्ञों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रूस के लिए यूक्रेन पर परमाणु हथियारों से हमला करना निरर्थक है। उन्होंने कहा, हमें इसकी कोई जरूरत नहीं दिख रही है। इसका कोई मतलब नहीं है, न तो राजनीतिक और न ही सैन्य। पुतिन ने अपने लंबे भाषण में अमेरिका और उसके सहयोगियों पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर प्रभुत्व के खतरनाक, रक्तरंजित और गंदे खेल में अन्य देशों पर अपनी शर्तों को थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago