Hindi News

indianarrative

यूक्रेन में बड़े हमले की तैयारी में Putin! लाखों रूसी सैनिक मचायेंगे तबाही, NATO में पड़ी फूट

पुतिन ने यूक्रेन पर भीषण हमले की तैयारी की

यूक्रेन (ukraine) से 11 महीने से जंग लड़ रहे रूस अभी तक भी चैन की सांस लेने को राजी नहीं है , जिसके चलते उसने नए साल शुरू होते ही हमला तेज कर दिया है। यही नहीं यह समय ऐसा है जब रूसी सैनिक और मिसाइलें यूक्रेन पर कहर बरपा रही है। यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोडोमीर जेलेंस्की इस वक्त अपनी जनता की चिंता छोड़ पश्चिमी देशों के चक्कर में पूरी तरह से फंस चुके हैं। वैसे अब इस जंग में नया मोड़ आता हुआ भी नजर आ रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने 7 लाख सैनिकों को यूक्रेन में भीषण हमला करने के लिए तैयार रहने को कहा है। दरअसल, रूस की योजना यूक्रेन को यूरोप और नाटो से काटने की है। इस बीच यूक्रेन ने चेतावनी दी है कि जैसे ही ठंड खत्‍म होगी, पुतिन की सेना एक बार फिर से भीषण हमले शुरू कर देगी। ऐसे में जहां रूस अपनी जंगी तैयारी को पुख्‍ता कर रहा है, वहीं यूक्रेन के सहयोगी नाटो देशों अमेरिका और जर्मनी में आपस ही सिर फुटव्‍वल शुरू हो गया है। आइए समझते हैं पूरा मामला…

विश्‍लेषकों की माने तो उनका कहना है यूक्रेन में लड़ाई के इतना लंबा खिंचने की उम्‍मीद रूस ने भी लगाई होगी। पुतिन ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन में विशेष सैन्‍य अभियान शुरू किया था। द सन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1 लाख से ज्‍यादा रूसी सैनिकों की इस लड़ाई में मौत हो गई है। पश्चिमी देशों के हथियारों के बल पर यूक्रेन की सेना रूस पर लगातार भीषण हमला कर रही है। इतने नुकसान के बाद भी पुतिन हार नहीं मान रहे हैं।

ये भी पढ़े: भारत का नाम लेकर UK पर जमकर बरसा रूस? कहा-भारतीयों को लूट कर बना अमीर

रूस ने बुलाये इतने अतिरिक्त सैनिक

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई ने इस बात का ऐलान किया की साल 2023 से देश के सक्रिय सैनिकों की संख्‍या को 15 लाख तक किया जाएगा। यूक्रेन (ukraine)  के खिलाफ इतने सैनिकों की तैनाती के बाद भी अभी इस बात की आशंका जताई जा रही है कि पुतिन बड़ा अभियान शुरू कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक पुतिन अब यूक्रेन को हराने के लिए आखिरी वार की तैयारी कर रहे हैं। यूक्रेन ने चेतावनी दी है कि रूस अब 5 लाख अतिर‍िक्‍त सैनिकों को बुलाने की तैयारी कर रहा है। वहीं अब रूसी मीडिया वोल्‍या मीडिया ने कहा कि रूसी सेना नए हमले की तैयारी में है जिसमें 7 लाख सैनिक हिस्‍सा ले सकते हैं। वोल्‍या की रिपोर्ट की रूस, यूक्रेन या पश्चिमी खुफिया एजेंसियों ने अभी पुष्टि नहीं की है। कहा जा रहा है कि पुतिन यूक्रेन पर दूसरी बार चढ़ाई बोल सकते हैं। इसी वजह से बेलारूस और रूस के बीच में युद्धाभ्‍यास चल रहा है।

नाटो देशों में पड़ी दरार

यूक्रेन (ukraine) को इस समय जंग में जीत के लिए घातक टैंकों की सख्‍त जरूरत है। रूस ने यूक्रेन में अपने सबसे कारगर टैंक टी-90 को उतार दिया है। वहीं अब इससे निपटने के लिए यूक्रेन को जर्मनी और अमेरिका से आस है। उधर, जर्मनी ने अमेरिका को झटका देते हुए कहा है कि जब तक अमेरिका अपने टैंक यूक्रेन को नहीं देता है, वह भी अपने टैंक को कीव को नहीं देगा। यही नहीं जर्मनी ने यह भी कहा है कि जो सहयोगी देश उसके टैंक को इस्‍तेमाल करते हैं, वे भी उसे यूक्रेन को नहीं दे सकते हैं।