Hindi News

indianarrative

UK-यूक्रेन के बीच फाइटर जेट्स की डील से बौखलाए Putin,युद्ध की धमकी देकर चेताया?

रूस, जेलेंस्‍की की UK यात्रा से तमतमाए हुआ

रूस को यूक्रेन (Russia-Ukraine War) पर हमला बोले एक साल होने वाला है और इतने दिनों में रूसी सेना ने जमकर तबाही मचाई है। इतने महीनों के बाद भी जहां दुनिया इस जंग के खत्म होने का इंतजार कर रही है तो ये और भी ज्यादा आक्रामक होती जा रही है। इस जंग में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है, यूक्रेन के साथ ही पश्चिमी देशों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा रहा है। साथ ही दुनिया पर भी इस जंग का असर है। पश्चिमी देशों के यूक्रेन समर्थन के चलते पुतिन कई बार परमाणु हमले की चेतावनी दे चुके हैं। जंग के बीच यूक्रेनी राष्‍ट्रपति वोलोदी‍मीर जेलेंस्‍की ने ब्रिटेन जाकर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्‍होंने UK से अनुरोध किया है कि वह रूसी सेना से लड़ने के लिए फाइटर जेट्स सप्‍लाई करें। जंग के बीच यह जेलेंस्‍की की पहली ब्रिटेन यात्रा थी। जेलेंस्‍की ने आगाह किया कि अगर पश्चिमी देशों ने फाइटर जेट्स नहीं दिए तो फिर युद्ध और आगे बढ़ सकता है। इस बीच जेलेंस्‍की की ब्रिटेन यात्रा से आगबबूला हुए रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Putin) ने यूके के PM सुनक को धमकी दी है।

सुनक-जेलेंस्‍की की मीटिंग पर भड़का मॉस्‍को

UK के पीएम सुनक ने ज्‍वॉइन्‍ट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जेलेंस्‍की की अपील पर जवाब दिया। उन्‍होंने यूक्रेन को एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग देने से पहले यूक्रेनी वायुसेना को ट्रेनिंग पर जोर दिया। सुनक ने कहा कि अभी कोई भी वार्ता या विकल्‍प बंद नहीं है। लेकिन इस बात से रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन का पारा हाई हो गया है।रूसी दूतावास की तरफ से कहा गया है कि अगर टकराव नए मोड़ पर पहुंचा तो इसके लिए यूके की सरकार जिम्‍मेदार होगी। पहले से ही मिल रही है ट्रेनिंगब्रिटेन की तरफ से यूक्रेन के फाइटर पायलट्स को ट्रेनिंग का ऐलान उस प्रोग्रात के तहत ही किया गया है जिसमें 10,000 सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़े: Russia पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा NATO! Putin बोलें- सपने में भी मत सोचना वरना Ukraine के बाद…

पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने सुनक और उनकी सरकार से अपील की है कि वह अपने सभी फाइटर जेट्स और टैंक्‍स को यूक्रेन को मुहैया कराएं। उनका कहना था कि इसी तरह से रूस की आक्रामकता का सामना किया जा सकता है। जॉनसन की मानें तो यूके के पास मौजूद 100 टायफून जेट्स और चैलेंजर टैंक्‍स के स्‍टॉक अगर यूक्रेन को दिया जाता है तो फिर यह इनका बेस्‍ट यूज होगा।

सुनक जेलेंस्‍की संग मीटिंग पर क्‍या बोले

जेलेंस्‍की की यात्रा से कुछ ही दिन पहले सुनक ने यूक्रेनी फाइटर पायलट्स और नौसैनिकों को उनकी रक्षात्मक क्षमताओं में मदद करने के लिए ब्रिटेन की तरफ से जारी सहयोग को बढ़ाया है। जेलेंस्‍की ने सुनक के आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात के दौरान यूक्रेन के लिए ब्रिटेन के समर्थन पर चर्चा की। सुनक ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की की ब्रिटेन की यात्रा उनके देश के साहस, दृढ़ संकल्प और जुझारूपन का प्रमाण है, और हमारे दोनों देशों के बीच अटूट मित्रता की साक्षी है।