यूक्रेन-रूस के बीच पिछले 10 महीने से जारी जंग अब तक भी थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन इन दोनों देशों के एक दूसरे पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। अब हाल ही में एक बार फिर ये दोनों देशों की जंग तूल पकड़ सकती है। दरअसल, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने रूस का सबसे खतरनाक हथियार यूक्रेन के खिलाफ जंग में तैनात करने का मन बना लिया है। पुतिन ने बुधवार को अपने मिलिट्री प्रमुखों से मुलाकात की है। इसी मीटिंग के बाद से ही दुनिया हाई अलर्ट पर है। जिस समय यह मीटिंग जारी थी उसी समय यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन से व्हाइट हाउस में मुलाकात कर रहे थे।
इस मिसाइल के बारे में बात करें तो ये हाइपरसोनिक शैतान-2 परमाणु मिसाइल है जो यूके को बस छह मिनट में तबाह कर सकती है, अब उसे पुतिन उसे प्रयोग कर सकते हैं। इस मिसाइल को SARMAT RS-28 के तौर पर भी जाना जाता है। यह इतनी ताकतवर है कि 11,000 मील यानी करीब 18,000 किलोमीटर तक पर मौजूद टारगेट को नष्ट कर सकती है जिसमें यूके भी शामिल है।
रोक पाना है बेहद नामुमकिन
पुतिन के शब्दों में, ‘SARMAT मिसाइल में सर्वोच्च रणनीतिक और तकनीकी खूबियां हैं और यह इतनी सक्षम है कि इसमें एंटी-मिसाइल डिफेंस की सारे आधुनिक माध्यम है।’ पुतिन का कहना था कि यह दुनिया का वह हथियार है जिसके बारे में न कभी सुना गया था और इसके टक्कर की मिसाइल बनाने में अभी बहुत वक्त लगेगा। यह मिसाइल रूस के परमाणु जखीरे का सबसे ताकतवर हथियार है। माना जाता है कि इसे रोकना असंभव है और यह 7.5 टन के हथियारों को लेकर जाने में सक्षम है।
ये भी पढ़े: बिना जंग किए ही बुरी तरह फंस गया Europe, Putin बोले- यूक्रेन युद्ध तो हम ही जितेंगे
यूक्रेन-अमेरिका से खफा है रूस
बता दें, बाइडेन और जेलेंस्की की मुलाकात से रूस काफी ज्यादा नाराज चल रहा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से और ज्यादा हथियारों की मांग की है। इसी बाबत वह बाइडेन से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। अमेरिका का कहना है कि युद्ध के 10 महीने बाद भी शांति की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। पुतिन ने मिसाइल को सबसे खतरनाक हथियार के तौर पर बयां किया है।
डैगर मिसाइल का परीक्षण
रूसी राष्ट्रपति ने मिसाइल टेस्ट को सफल करार दिया था। अभी थोड़े दिन पहले ही रूस के सबसे बड़े सुपरसोनिक बॉम्बर ने खतरनाक मिसाइल के साथ उड़ान भरी है। टुपलोव टीयू-160 बॉम्बर जिसे व्हाइट स्वान के तौर पर भी जानते है, ने डैगर मिसाइल के साथ पहली बार टेक ऑफ किया। जो फुटेज सामने आई है उसमें नजर आ रहा है कि एक मॉर्डन एयरक्राफ्ट ने एक अहम टेस्ट के तहत टेकऑफ किया।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…