Hindi News

indianarrative

America में Rahul Gandhi की हो गई किरकिरी, इस वजह से बीच में ही रोकना पड़ गया भाषण

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका दौरे पर हैं। सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ-साथ उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इसे रोकने का प्रयास किया गया। देश में लोगों को डराया धमकाया जा रहा है और संस्थाओं का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। संबोधन के दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की जिस वजह से उन्हें अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान

दरअसल सैन फ्रांसिस्को में राहुल भारतीयों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग नारे लगाने लगे। हालांकि उन्होंने क्या नारे लगाए यह वीडियो में स्पष्ट सुनाई नहीं दे रहा है लेकिन एक शख्स को ‘इंदिरा गांधी…’ कहते सुना जा सकता है। जब नारे लगे तो राहुल गांधी को अपना भाषण रोकना पड़ा। जवाब में पहले उन्होंने कहा, ‘वेलकम’। जब नारेबाजी तेज हुई तो राहुल गांधी ने कहा, ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’। इसके बाद हॉल में ‘भारत जोड़ो’ के नारे लगे और राहुल गांधी ने दोबारा बोलना शुरू किया।

घंटो में लाइन खड़े रहे Rahul Gandhi

अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी को इमीग्रेशन के लिए एयरपोर्ट पर दो घंटे इंतजार करना पड़ा। लाइन में खड़े बाकी लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। जब लोगों ने उनसे पूछा कि वह कतार में क्यों खड़े हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैं एक आम आदमी हूं। मुझे यह पसंद है। मैं अब कोई सांसद नहीं हूं।’ राहुल वाशिंगटन में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और सांसदों और संस्थानों से जुड़े लोगों के साथ बैठक करेंगे। वह चार जून को न्यूयॉर्क में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ अपनी यात्रा समाप्त करने वाले हैं।

राहुल बोले- मीडिया जो दिखाता है वो भारत वो नहीं

राहुल ने कहा कि देश में आज जो मुस्लिमों के साथ हो रहा है वो 80 के दशक में दलितों के साथ हुआ था। हमें प्यार से इससे जीतना होगा, नफरत से नहीं। उन्होंने भारतीय मीडिया को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भारत दरअसल वो नहीं है जो मीडिया दिखाता है। मीडिया नरेटिव को प्रमोट करता है।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi को लेकर किया गुलाम नबी आजाद ने यह बड़ा खुलासा, सोनिया गाँधी पर भी साधा निशाना