अंतर्राष्ट्रीय

Russia-India: रूस से फिर शुरू होगी गैस की आपूर्ति- भारत कर रहा बातचीत

रूस और भारत (Rusia-India) के बीच दोस्ती काफी पुरानी और बेहद गहरी है। दोनों देश एक दूसरे के लगभग हर बुरे दौर से लेकर अच्छे दौर तक में साथ निभाते हैं। रूस ने जब यूक्रेन पर हमला बोला तो संयुक्त राष्ट्र ने रूस के खिलाफ वोट करने के लिए कहा तो भारत (Russia-India) ने अपना स्टैंड साफ रखा। ना तो वो रूस के खिलाफ गया और ना ही यूक्रेन के साथ। भारत समय और हालात को देखते हुए आगे बढ़ता रहा और मौका मिलते ही रूस से दोस्ती निभाते हुए सस्ता तेल खरीदना शुरू कर दिया। अब एक बार फिर से दोनों देशों के बीच दोस्ती की बड़ी मिसाल देखने को मिल रही है। दरअसल, रूस की सबसे बड़ी कंपनी गज़प्रोम और गेल (इंडिया) लिमिटेड के बीच लंबी अवधि के आयात सौदे के तहत भारत रूस (Russia-India के साथ गैस की आपूर्ति फिर से शुरू करने के लिए बातचीत कर रहा है, ये बात गेल के अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा।

यह भी पढ़ें- Taiwan को लेकर फिर बढ़ा तनाव,अमेरिकी युद्धपोत को देख चीन में मची भगदड़

भारत के सबसे बड़े गैस वितरक और पाइपलाइनों के संचालक गेल को मई के बाद से सहमत आयात नहीं मिला है और परिणामस्वरूप ग्राहकों को आपूर्ति में कटौती करनी पड़ी है। गेल के चेयरमैन मनोज जैन ने कहा कि, कुछ तात्कालिक मुद्दे हैं जिनसे हम कंपनी स्तर और जी2जी (सरकार से सरकार) दोनों स्तरों पर निपटने की कोशिश कर रहे हैं। जैन ने कहा कि सौदे के तहत वॉल्यूम गेल के कुल विदेशी गैस पोर्टफोलियो का लगभग पांचवां हिस्सा था, जो सालाना 14 मिलियन टन था, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर और ऑस्ट्रेलिया से आपूर्ति शामिल थी।

यह भी पढ़ें- Ukraine के लोगों के लिए सहारा बने Pautin- दी बड़ी राहत

तो कुल मिलाकर यह हमें महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित नहीं कर रहा है। केवल प्रभाव 10-15 प्रतिशत की सीमा तक है, उन्होंने कहा कि, घरेलू गैस के अतिरिक्त स्थानीय आपूर्ति पर प्रभाव को लगभग 7-8 तक कम कर देता है। उन्होंने कहा कि गेल “भविष्य में इस तरह की घटनाओं” के लिए तैयार करने के लिए और अधिक लंबी अवधि के गैस आयात सौदों की तलाश कर रहा है। गेल ने 2012 में औसतन 2.5 मिलियन टन एलएनजी की वार्षिक खरीद के लिए रूस के गज़प्रोम के साथ 20 साल के समझौते पर सहमति व्यक्त की। अनुबंध के तहत आपूर्ति 2018 में शुरू हुई थी। गजप्रोम मार्केटिंग और सिंगापुर (जीएमटीएस) ने गजप्रोम की ओर से सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। उस समय, जीएमटीएस गज़प्रोम जर्मनिया की एक इकाई थी, लेकिन रूसी माता-पिता ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर पश्चिमी प्रतिबंधों के बाद गज़प्रोम जर्मनिया का स्वामित्व छोड़ दिया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago