अंतर्राष्ट्रीय

Ukraine में रूस का अब तक का सबसे भीषण हमला, रूसी मिसाइलें उगल रही आग

Russia Attack on Kyiv: पश्चिमी देशों की चाल और राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की की अकड़ की सजा यूक्रेन की जनता भुगत रही है। पूरी दुनिया जानती थी कि विश्व में अगर सबसे ज्यादा परमाणु हथियार किसी के पास है तो वो है रूस। लेकिन, इसके बाद भी पश्चिमी देशों यूक्रेन को उकसा कर ये जंग करवाया। इसके पीछ की मंसा थी रूस को तोड़ने की। लेकिन, रूस तो टूटा नहीं उल्टा पश्चिमी देश इस जंग का खामियाजा भुगत रहे हैं। आज हाल यह है कि पश्चिमी देशों में महंगाई चरम पर है। इस बीच रूस ने यूक्रेन (Russia Attack on Kyiv) पर अब तक का सबसे भीषण हमला करना शुरू कर दिया है। ये भी यूक्रेन की ही देन है। अगर क्रीमिया को पुल पर जेलेंस्की विस्फोट नहीं करवाते तो शायद इतना भीषण तबाही नहीं देखते। राजधानी कीव (Russia Attack on Kyiv) के कई इलाकों में जोरार विस्फोट की आवाजें सुनाई दी हैं। रूसी हमलों से कई जगहों को भारी नुकसान पहुंचा है। रूस ने कई महीने के बाद कीव पर हमला बोला है।

यह भी पढ़ें- रूस की नई रणनीति ने फिर Ukriane में मचाई तबाही- ईरानी हथियार से डरे Zelensky

राजधानी कीव में रूस की मिसाइलें मचा रही तबाही
रूसी सेना ने कीव के अलावा पोलैंड सीमा पर स्थित लवीव, झयटोमयर, खमेलनयट्स्‍की समेत कई शहरों को एक साथ निशाना बनाया है। ये हमला क्रीमिया के पुल को विस्‍फोट करके उड़ाए जाने के बाद शुरू हुआ है। रूस ने कीव पर मिसाइलों से हमला बोला है। कीव के मेयर ने इन विस्‍फोटों की पुष्टि की है। इससे पहले रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने क्रीमिया पुल पर हमले को आतंकी घटना करार दिया था।

यूक्रेन में अभी और मचेगा कोहराम
कीव के मेयर ने बताया कि कीव शहर के मध्‍य में कई विस्‍फोट सुने गए हैं। इन विस्‍फोटों के बाद एक घंटे तक कीव में हवाई हमले के सायरन सुनाई देते रहे। रूस की ओर से ये हमला ऐसे समय में किया जा रहा है जब पुतिन ने नए जनरल की नियुक्ती की है। माना जा रहा है कि, नए जनरल नई रणनीति के साथ काम कर रहे हैं जो जेलेंस्की और पश्चिम के लिए बेहद ही कस्टदाई होने वाला है। इससे पहले पुतिन ने कहा था कि क्रीमिया पुल पर विस्फोट निस्संदेह रूस के महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से एक आतंकवादी कृत्य था। रूसी जांच समिति के अध्यक्ष अलेक्जेंडर बैस्ट्रीकिन के साथ बैठक के दौरान पुतिन ने कहा, यूक्रेन की विशेष सेवाएं आरंभकर्ता, कलाकार और मास्टरमाइंड थीं। पुतिन के बयान की पुष्टि करते हुए बैस्ट्रीकिन ने कहा कि, इस घटना में रूस और विदेशों के नागरिक भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- तबाही नहीं प्रलय ला देगा रूस का Tactical Nuclear Bomb- खत्म हो जाएगा यूक्रेन

क्रीमिया पर हमला करने वालों को रूस छोड़ेगा नहीं
बदा दें कि, शनिवार को, 19 किलोमीटर लंबे क्रीमियन ब्रिज में एक घातक विस्फोट हुआ, जिसमें केर्च जलडमरूमध्य के ऊपर ऑटोमोबाइल और ट्रेनों के लिए दो समानांतर मार्ग शामिल हैं। बैस्ट्रीकिन ने कहा है कि, हमने उस ट्रक का मार्ग पहले ही स्थापित कर लिया है जिसमें विस्फोट हुआ था। यह बुल्गारिया, जॉर्जिया, आर्मेनिया, उत्तरी ओसेशिया और क्रास्नोडार क्षेत्र के माध्यम से चला गया। हमने वाहकों की भी पहचान की है, एफएसबी (संघीय सुरक्षा सेवा) एजेंटों की मदद से, हम उन लोगों में से संदिग्धों की पहचान करने में सक्षम थे जो आतंकवादी कृत्य की व्यवस्था कर सकते थे और जो रूसी संघ के भीतर सक्रिय हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago