Hindi News

indianarrative

राष्ट्रपति Vladimir Putin ने की बातचीत की पेशकश, तो नखरे दिखाने लगा Ukraine, कहा- फैसला लेना है तो करना होगा…

Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin ने की बातचीत की पेशकश

War Between Russian and Ukraine: गुरुवार को युद्ध शुरू होने के बाद से ही रूस की सेना लगातार यूक्रन के अंदर तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच रूस ने रविवार को दावा किया है कि उसके सैनिकों ने यूक्रेन के दो सबसे बड़े शहरों खेरसॉन शहर (Kherson City) और दक्षिणपूर्व में बर्दियांस्क शहर (Berdyansk City) को पूरी तरह से घेर लिया है। रूस द्वारा किए गए हमले के बाद यूक्रेन लगातार दुनिया से गुहार लगा रहा है लेकिन उसे उकसाने वाले और शुरुआत में सात देने की बात कहना वाला अमेरिका संग नाटो देशों ने युद्ध के मैदान में अकेला छोड़ दिया है। अमेरिकी और नाटो देशों का कहना है कि वो अपने सैनिकों को रूस के खिलाफ नहीं उतारेंगे। ऐसे में यूक्रेन अकेला फंस गया है। अब राष्ट्रपति पुतिन ने बातचीत की पेशकश की है और अपने प्रतिनिधिमंडल को बेलारूस भेजा है। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति नखरे दिखा रहे हैं।

रूसी फौज इस वक्त यूक्रेन पर चौतरफा हमले और भारी बमबारी कर रही है। रूस की ओर से जंग के बीच बातचीत की पेशकश की गई है। उसने बेलारूस में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजा है। लेकिन, यूक्रेन ने बेलारूस में बातचीत से इंकार कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने बेलारूस में बातचीत से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि, बेलारूस का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ लांचपैड की तरह किया जा रहा है। इसलिए, वहां पर बातचीत नहीं होगी। अगर रूस को सच में बातचीत करनी है तो वह कहीं और आकर बात करे।

वोलोडिमीर जेलेंस्की की ओर से रूस को पांच देशों के नाम भेजे गए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि अगर रूस बातचीत करना चाहता है तो वह, पोलैंड, तुर्की, हंगरी, अजरबैजान, स्लोवाकिया में अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजे। बता दें कि, इससे पहले भी रूस ने बातचीत की पेशकश की थी और कहा था कि अगर यूक्रेन के सैनिक हथियार डाल देते हैं तो वह बतचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन तब जेलेंस्की ने आत्मसमर्पण से इंकार कर दिया था।