Hindi News

indianarrative

रूस ने Ukraine युद्ध के बीच उतारा महाबलि जेट,तबाही मचा रहा है सुखोई-57,भारत से है कनेक्शन

Su 57 Felon Jets In Ukraine Conflict

Russia Su 57 Jets: नये साल के शुरू होते ही रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है। इस वक्त रूसी सैनिक और मिसाइलें यूक्रेन पर कहर बनकर टूट रही हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy)  इस वक्त अपनी जनता की चिंता छोड़ पश्चिमी देशों के चक्कर में पूरी तरह से फंस चुके हैं। ऐसे में अब एक खबर सामने ये भी आ रही है कि रूस की सेना ने यूक्रेन की जंग में अपने सबसे खतरनाक हवाई योद्धा को जंग के मैदान में उतार दिया है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने खुफिया सूत्रों के हवाले से खुलासा किया है कि रूस अब सुखोई-57 फाइटर जेट के जरिए यूक्रेन में हमले कर रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब यह दावा किया गया है कि रूस अब सुखोई-57 फाइटर जेट के जरिए हमला कर रहा है। बता दें, सुखोई-57 रूस का सबसे खतरनाक फाइटर जेट है जो पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट माना जाता है।

सुखोई-57 का उपयोग करीब जून 2022 से किया जा रहा है और अब अनाम रक्षा सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। रक्षा मंत्रालय ने अपने आकलन में कहा कि रूस के ये सुखोई-57 फाइटर जेट अभी रूस के हवाई क्षेत्र में उड़ रहे हैं और वहीं रूस से यूक्रेन पर मिसाइलों की बारिश कर रहे हैं।’ उसने कहा कि यही वजह है कि इन रूसी विमानों के उड़ान की पुष्टि अभी स्‍वतंत्र रूप से नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़े: Zelensky की टूटी कमर! रूसी सैनिकों ने 600 यूक्रेनी सैनिकों को मार कर लिया बदला

रूस को है बड़ा डर

रूस का यह अखतूबिंस्‍क एयरबेस कई तरह के रूसी हथियारों का ठिकाना है लेकिन यह एकमात्र ऐसा एयरबेस नहीं है जहां सुखोई-57 विमानों को तैनात किया जा सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक रूस जानबूझकर यूक्रेन की सीमा के अंदर अपने इस सबसे घातक फाइटर जेट को नहीं उतार रहा है। रूस को यह डर सता रहा है कि पश्चिमी देश उसके इस पांचवीं पीढ़ी के पहले फाइटर जेट के सीक्रेट को जान जाएंगे। रूस ने अमेरिका के एफ-35 फाइटर जेट को मात देने के लिए इस सुखोई-57 का निर्माण किया है। यह फाइटर जेट रेडार की पकड़ में नहीं आता है और परमाणु बम भी गिराने की ताकत रखता है। यही नहीं इसे किसी मिसाइल हमले में मार गिराना आसान नहीं होता है।