अंतर्राष्ट्रीय

परमाणु ऊर्जा वाली महाशक्तिशाली मिसाइल बनाने में कामयाब हुआ Russia, दुनिया के किसी कोने में छिपे दुश्मनों को मारने की क्षमता।

Russia ने ऐसा परमाणु ऊर्जा वाली महाशक्तिशाली मिसाइल बनाने में सफलता पाई है जो दुनिया के किसी भी कोने में छिपे दुश्मनों को आसानी से खोजकर मारने की क्षमता रखती है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने घोषणा की है कि रूस ने एक और घातक हथियार बना लिया है। उन्होंने कहा कि रूस ने नई पीढ़ी वाले परमाणु हथियार का निर्माण कर लिया है। यह परमाणु हथियारों को ले जाने के साथ परमाणु ऊर्जा वाले प्रपोल्शन सिस्टम के साथ उड़ता है। यह दुनिया में कहीं भी जा सकता है।

Russia  के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल की नई पीढ़ी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। सराकरी समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती ने पुतिन के हवाले से कहा, ‘परमाणु हथियार, परमाणु ऊर्जा वाले प्रपोल्शन सिस्टम के साथ दुनिया भर में कहीं भी जाने वाली क्रूज मिसाइल ब्यूरवेस्टनिक का आखिरी सफल परीक्षण किया गया है।’ रूसी राष्ट्रपति ने इस टेस्ट की जानकारी तब दी जब वह वाल्दाई फोरम में बोल रहे थे।

ब्यूरवेस्टनिक को विकसित करने की घोषणा राष्ट्रपति पुतिन ने मार्च 2018 में की थी। अंतरमहाद्वीपीय और हाइपरसोनिक मिसाइलों को विकसित करने की व्यापक पहल के हिस्से के रूप में इसकी घोषणा की गई थी। इनमें किंजल बैलिस्टिक मिसाइल और एवांगार्ड हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन शामिल थे। पश्चिम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अब हमारी बात सुनो।’ पुतिन ने मार्च 2018 में फेडरल असेंबली को बताया कि इस हथियार का लक्ष्य दशकों के लिए दुनिया में संतुलन सुनिश्चित करना है।

कई बार टेस्ट किया गया

पुतिन ने तब कहा था कि यह परमाणु हथियार ले जाने वाली कम उड़ान वाली स्टील्थ मिसाइल है, जिसमें असीमित रेंज, अप्रत्याशित ट्रेडेक्टरी और अवरोधों को बायपास करने की क्षमता है। हालांकि पश्चिम के विश्लेषकों का कहना है कि कई असफल परीक्षणों के कारण इस कार्यक्रम पर संकट है। न्यूक्लियर थ्रेट इनिशिएटिव ने 2019 में एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि 13 बार परीक्षण किया गया है, जिसमें दो में आंशिक सफलता मिली है। NTI ने रूसी सैन्य एक्सपर्ट एलेक्सी लियोनकोव के हवाले से कहा कि यह मिसाइल हमले का जवाब देने वाला हथियार है।

उड़ता हुआ चर्नोबिल

हालांकि कई देशों की मीडिया ने इस मिसाइल को उड़ता हुआ चर्नोबिल करार दिया है। चर्नोबिल शहर में सोवियत समय के दौरान एक बड़ा परमाणु हादसा हुआ था। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि कोई भी अपने पूरे होश में रूस पर एक परमाणु हमला करने का नहीं सोचेगा। उन्होंने कहा, ‘हमारी सैकड़ों मिसाइलें एक साथ हवा में होंगी, जो किसी भी दुश्मन को जिंदा रहने का मौका नहीं देगी।’ एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के पास 6000 से ज्यादा परमाणु हथियारों का जखीरा है।

यह भी पढ़ें-कहीं का नहीं रहा पाकिस्तान! दोस्त चीन से भी मिली दुत्कारा, ठप पड़ा CPEC प्रोजेक्ट

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago