रूस (Russia) का नया लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-35 की चारों तरफ चर्चा है। रूस के नए फाइटर जेट सुखोई एसयू-35 यूक्रेन के आसमान पर हावी हो रहे हैं। इस बात को अब खुद यूक्रेनी अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि एसयू-35 लड़ाकू विमान यूक्रेन में अपना प्रभुत्व बढ़ा रहे हैं। यूक्रेनी को इस बात का खौफ है कि सेना के पास एसयू-35 का मुकाबला करने की क्षमता नहीं है। एसयू-35 रूस का मल्टीरोल फाइटर जेट है। इस विमान का इस्तेमाल अलग-अलग मिशन के लिए किया जा सकता है। इसे रूस के पुराने एसयू-27 एयर डिफेंस फाइटर जेट को अपग्रेड कर बनाया गया है।
यूक्रेनी आसमान पर राज एसयू-35 का बोलबाला
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है रूस का नया Su-35 विमान बहुत ताकतवर रडार और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों से लैस है। ऐसे में यह विमान यूक्रेनी लड़ाकू विमानों का आसानी से शिकार करने और सैनिकों को जमीन पर हवाई सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम है। इस बीच यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि रूस के इस खतरे का मुकाबला करने की क्षमता यूक्रेन के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि एयर सुपीरियॉरिटी वास्तव में एक बड़ा जोखिम है।
यूक्रेन मांग रहा एयर डिफेंस मिसाइलें
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के करीबी सहयोगी माने जाने वाले एक नेता ने कहा कि युद्ध क्षेत्र में आसमान में रूसी प्रभुत्व हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। रूस के पास यूक्रेन से 12 गुना अधिक विमान हैं। यह समस्या अब खतरनाक होती जा रही है। हम अमेरिकी अधिकारियों को बता रहे हैं कि पश्चिमी देशों से लड़ाकू विमान पाने के अलावा हमारे पास कोई अन्य उपाय नहीं हैं। यूक्रेन ने पहले भी कहा है कि रूस की हवाई ताकत का मुकाबला करने की क्षमता सीमित है।
ये भी पढ़े: रूस के सुखोई-35 पर जान छिड़कता है भारत का दुश्मन चीन?जान लें खासियत
अमेरिका ने लड़ाकू विमान देने से किया इनकार
दरअसल, यूक्रेन नाटो देशों से लगातार लड़ाकू विमान मांग रहा है। मगर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को एफ-16 विमान देने से साफ माना कर दिया है। हालांकि, स्लोवाकिया ने पिछले हफ्ते कहा था कि वो पहले ही यूक्रेन को सोवियत युग के 11 मिग फाइटर जेट्स में से चार को सौंप चुका है। पोलैंड ने भी यूक्रेन को गई मिग फाइटर जेट देने का वादा किया है। इधर, रूस (Russia) और तेजी से एफ-35 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ कर रहा है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…