Hindi News

indianarrative

बेलारूस में पुतिन के परमाणु प्लान से हड़कंप,Putin ने ऐसे बढ़ाई US-NATO की टेंशन

Russia Nuclear Bomb

रूस (Russia) और यूक्रेन युद्ध के बीच जंग शांत होने की बजाए ये युद्ध तो बढ़ता ही जा रहा है साथ ही अब हर दिन परमाणु हथियारों का खतरा बढ़ता चला जा रहा है। अब हाल ही एक बार फिर रूस की तरफ से धमकी दी गयी और कहा गया कि वह जल्द ही अपने टैक्टिकल न्यूक्लियर हथियार को बेलारूस में तैनात करेगा। मगर अब बेलारूस में तैनात रूसी राजदूत ने परमाणु हथियार की तैनाती से जुड़ी एक बड़ी बात कही है जो अमेरिका को टेंशन में लाने के लिए काफी है। राजदूत ने कहा है कि रूस अपनै टैक्टिकल न्यूक्लियर हथियार बेलारूस की पश्चिमी सीमाओं के करीब ले जाएगा। वहीं ऐसा करने से रूसी परमाणु हथियार सीधे नाटो देशों के दरवाजे पर होंगे।

जंग के एक साल बाद भी रूस की तरफ से सबसे अब तक की सबसे डेंजरस चेतावनी दी गई है। 26 मार्च को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि रूस टैक्टिकल न्यूक्लियर हथियारों को बेलारूस में तैनात करेगा। बेलारूस ने पिछले साल रूस को इजाजत दी थी कि वह अपने सैनिकों को उसकी जमीन से यूक्रेन भेज सकता है। बेलारूस में रूसी राजदूत बोरिस ग्रिजलोव ने कहा, ‘हथियारों को हमारे संघ राज्य की पश्चिमी सीमा पर ले जाया जाएगा। इससे सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़ी संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और यूरोप में विरोध के बावजूद भी ऐसा किया जाएगा।

ग्रिजलोव ने यह नहीं कहा कि हथियार कहां तैनात किए जाएंगे, लेकिन इस बात की पुष्टि की है कि 1 जुलाई तक पुतिन के आदेश पर स्टोरेज फैसिलिटी बन कर तैयार हो जाएगी और फिर बेलारूस के पश्चिम में स्थानांतरित हो जाएगी। बेलारूस उत्तर में लिथुआनिया और लातविया और पश्चिम में पोलैंड के साथ सीमा साझा करता है। यह तीनों ही देश नाटो के सदस्य हैं।

ये भी पढ़े: Russia Victory Day: पुतिन ने किया बड़ा खुलासा, NATO-EU और अमेरिका में मचगई खलबली

दी गयी परमाणु युद्ध की चेतावनी

दरअसल, रूस का कहना है कि बेलारूस में इन हथियारों की तैनाती ठीक उसी तरह होगी, जैसी अमेरिका ने नाटो देशों में अपने पमाणु बम तैनात किए हैं। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको का कहना है कि वह चाहेंगे कि रूस अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलों को भी तैनात करें। उनका कहना है कि रूस के परमाणु हथियारों की तैनाती उनके देश को सुरक्षा प्रदान करेगा।