Hindi News

indianarrative

अमेरिकी पैट्रियट पर रूस गिद्ध नजर लगाए बैठा! ऐसे खोज रहा लोकेशन, तबाही के लिए पुतिन का ‘ब्रह्मास्त्र’ तैयार

पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम

Patriot Missile System: रूस और अमेरिका में पैट्रियट डिफेंस सिस्टम को खूब जंग देखने को मिल रही है। रूस (Russia) हर हाल में यूक्रेन में तैनात अमेरिकी पैट्रियट को खत्म करने की कोशिश में जुटा है। इसके लिए रूसी सेना ने हाइपरसोनिक किंझल मिसाइल से हमला बोला था, मगर सतर्क यूक्रेनी सेना ने उसका काम तमाम कर दिया। खास बात यह कि यूक्रेन ने रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराने के लिए पैट्रियट डिफेंस सिस्टम का ही इस्तेमाल किया गया। पैट्रियट अमेरिका का अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे यूक्रेन की राजधानी कीव की सुरक्षा के लिए खास तौर पर तैनात किया गया है।

पैट्रियट पर रूस ने पहले भी किया हमला

अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दावा यह किया जा रहा है कि रूस ने पिछले हफ्ते यूक्रेन में एक हाइपरसोनिक मिसाइल के साथ अमेरिका निर्मित पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट करने की कोशिश की। यह हमला असफल हो गया और यूक्रेनी सेना ने पैट्रियट सिस्टम (Patriot Missile System) का इस्तेमाल कर रूसी मिसाइल को रोक दिया। बता दें, इसे कुछ दिनों पहले ही यूक्रेन में तैनात किया गया था।अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि रूसियों ने पैट्रियट से निकलने वाले संकेतों से उसकी लोकेशन को ट्रैक किया। इससे उन्हें हाइपरसोनिक मिसाइल के जरिए पैट्रियट सिस्टम को निशाना बनाने का मौका मिला, जिसे किंजल या किलजॉय के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़े: Ukraine को चटुकियों में कर देगी तबाह, जाने पैट्रियट सिस्टम की खासियत जिसने बढ़ाई पुतिन की टेंशन

रूस पैट्रियट को कैसे खोज रहा?

पैट्रियट मिसाइल सिस्टम में लंबी दूरी से आने वाले लक्ष्यों का पता लगाने के लिए एक शक्तिशाली रडार है, जो इसे बैलिस्टिक मिसाइलों और अन्य को रोकने में सक्षम एक शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम बनाता है। लेकिन, दूरी पर खतरों का पता लगाने के लिए आवश्यक रडार उत्सर्जन भी दुश्मन के लिए पैट्रियट बैटरी का पता लगाने और उसकी लोकेसन को सार्वजनिक करने का कारण बन जाता है। यूक्रेन को कई छोटे एयर डिफेंस सिस्टम भी दिए गए हैं, जो चलते फिरते हैं। ऐसे में उन्हें टारगेट करना काफी मुश्किल है। वहीं पैट्रियट एक बड़ा सिस्टम है, जो जल्दी से एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सकता। जिससे वह आसानी से अपना लक्ष्य हासिल कर सकता है।