World War 3: पुतिन और यूक्रेन के बीच बातचीत की संभावना बनी, टल सकता है महायुद्ध!

<div id="cke_pastebin">
<p>
रूस और यूक्रेन के बीच चले दिनभर के युद्ध के बाद एक बड़ी खबर आ रही है जो पूरी दुनिया के लिए बेहद ही राहत की बात होगी। दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से बातचीत करने के लिए राजी हो गए हैं जिसके बाद इस महायुद्ध की आशंका टल गई है। दुनिया को डर था कि कहीं इन दोनों देशों के चलते वर्ल्ड वार 3 न शुरू हो जाए लेकिन अब पुतिन ने एक बैठक की जिसमें उन्होंने यूक्रेन से बातचीत करने की बात कही है।</p>
<p>
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को देश की रक्षा परिषद के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, यूक्रेन पर कब्जा नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे। पुतिन ने यह आरोप भी लगाया कि यूक्रेन अपने नागरिकों को ढाल बना रहा है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के इस्तीफे की मांग भी उठाई है। उन्होंने कहा है कि, यूक्रेन की सेना को सत्ता अपने हाथ में लेनी चाहिए। इससे पहले पुतिन ने कहा था कि हम यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए अपना उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मिंस्क भेजने के लिए तैयार हैं।</p>
<p>
बता दें कि, इससे पहले यूक्रेन की ओर से कहा गया था कि कुछ शर्तों के साथ वो रूस के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक ने कहा था कि कीव के तटस्थ रहने को लेकर यूक्रेन रूस के साथ बातचीत करने को तैयार है। लेकिन उसे सुरक्षा गारंटी मिलनी चाहिए।</p>
<p>
गौरतलब हो कि, अब तक रूस लगातार यूक्रेन में आगे बढ़ रही थी। लेकिन पुतिन के इस आदेश के बाद जल्द रूसी सेनाओं को वापस आने की घोषणा हो सकती है। लेकिन अब तक दोनों ओर से जमकर गोलाबारी हो रही है। सुबह होने से पहले ही यूक्रेन पर हमले तेज करते हुए रूस राजधानी कीव पर चढ़ाई शुरू कर दिया था। आज का दिन यूक्रेन के लिए भारी रहा। कोनोटोप के कब्जे के बाद रूस की फौज के टारगेट पर कीव पर रूस का झंडा फहराना है और वह राजधानी में घुस गई है और शहर के बीचों-बीच पहुंच गई है।</p>
<p>
युद्ध के बीच यूक्रेन में खौफ और डर का माहौल बना हुआ है। जान बचाने के लिए लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का सहारा ले रहे हैं। मिसाइल अटैक से शहर में भगदड़ मच गई है। सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग दिखाई दिए, तो कोई सुरक्षित ठिकाने की तलाश में बंकर में छिप गया। वहीं, यूएस सीनेटर ने दावा किया है कि रूसी आर्मी ने सुबह महज 40 मिनट में कीव पर 36 मिसाइलें दागी। लेकिन अब रूस की ओर से इस प्रस्ताव के बाद यह यूक्रेन के लिए बेहद ही राहत भरी खबर है साथ ही पूरी दुनिया के लिए राहत की बात है। क्योंकि, ऐसा लग रहा था कि अब वर्ल्ड वॉर 3 शुरू ही होने वाला है।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago