Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) खत्म नहीं बल्कि और खतरनाक होने वाली है। दरअसल अब रूस की युसेना को जल्द ही नई हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस किया जाएगा। खबर है कि यूक्रेन के खिलाफ लंबी रेंज वाली मिसाइल सीरिज में अब नई क्रूज हाइपरसोनिक मिसाइलों (Hypersonic weapon) को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। इस कोशिश को परमाणु हमले की कोशिशों से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रपति पुतिन ने ऐलान कर रखा है कि लड़ाई को भी वो किसी भी हद तक ले जा सकते हैं।
वहीं इससे पहले रूस ने यह भी दावा किया था कि हाइपरसोनिक एरोबॉलिस्टिक मिसाइलों के साथ किंजल एविएशन मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल इसी साल मार्च में यूक्रेन के खिलाफ कर चुका है। यूक्रेन में इवानो-फ्रैंकिवस्क क्षेत्र के डेलियाटिन गांव में हमला किया गया था, उस दौरान मिसाइलों का इस्तेमाल पश्चिमी यूक्रेन में एक हथियारों के गोदाम को तबाह करने के लिए किया गया था। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किंजल मिसाइल को एक आइडल वेपन करार दिया था।
हाइपरसोनिक मिसाइल क्या है?
हाइपरसोनिक मिसाइल आवाज की गति से कम से कम पांच गुना तेज या मैक 5 लगभग 3,836 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। फायर किए जाने के बाद इसकी दिशा भी बदली जा सकती है, जिसकी वजह से ये दुश्मन की पकड़ में नहीं आती और टारगेट को हिट करने में सक्षम होती है। यूक्रेन रूस के खिलाफ ना केवल युद्ध के मोर्चे पर करारा जवाब दे रहा है, बल्कि वो कूटनीतिक रणनीति पर भी काम कर रहा है। यूक्रेन ने रूस को संयुक्त राष्ट्र से हटाने की मांग कर डाली है।
ये भी पढ़े: New Year से पहले रूस की वार्निंग, कहा- मान लो Zelensky हमारी बात वरना अंजाम बुरा होगा
यूक्रेन की ओर से पलटवार जारी
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के पास वीटो पॉवर है, जो अमेरिका के साथ साथ ब्रिटेन, फ्रांस और चीन के पास भी है और राजनयिक हलकों में अब इसकी चर्चा की जा रही है। इस पर क्रेमलिन का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मामले को लेकर चीनी शी राष्ट्रपति जिनपिंग से बात करेंगे। इस बीच यूक्रेन का पलटवार जारी है। रूसी समाचार एजेंसियों ने दावा किया है कि यूक्रेन ने रूस के अंदर घुसकर उसके एयरबेस पर जबरदस्त हमला किया है, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई। सेराटोव क्षेत्र में रूस के एंगेल्स एयरबेस पर यूक्रेनी ड्रोन ने ये हमले किए.बेलारूस का कहना है कि रूसी इस्कंदर मिसाइल सिस्टम इस्तेमाल के लिए वो तैयार है।